आसाराम के इंदौर आश्रम पर चला बुलडोजर

bulldozerअपने ही गुरुकुल में पढ़ रही नाबालिग छात्रा से भूत उतारने की आड़ में किये गए यौन हमले के मामले में जोधपुर जेल के सीखंचों में बंद आसाराम की मुश्किलें ज़मीनों पर अवैध कब्जों को लेकर बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते इंदौर के खंडवा रोड पर गैरकानूनी रूप से बने आसाराम के आश्रम पर शनिवार को जिला अधिकारियों ने बुलडोजर चला दिया है. भारी विरोध के बीच आश्रम का गेट तोड़ा गया. जानकारी के मुताबिक इस आश्रम का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ है, जिसमें प्रवेश द्वार भी शामिल है.

अवैध निर्माण कर बनाए गए आश्रम पर कार्रवाई करने के लिए जब प्रशासन की टीम वहां पहुंची तो आसाराम के समर्थकों ने वहां विरोध करना शुरू कर दिया. आसाराम के समर्थकों के भारी विरोध के बीच आश्रम का मुख्य द्वार ढहा दिया गया. इस मामले में प्रशासन खंडवा रोड स्थित आसाराम के आश्रम को पहले ही नोटिस जारी कर चुका था. गौरतलब है कि आसाराम इस वक्त यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में हैं. उन्हें एक सितंबर को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच उनके हिमाचल, जोधपुर, मध्यप्रदेश और बाकी आश्रमों पर भी छानबीन की जा रही है.

error: Content is protected !!