कार्यगति में हुई देरी सरकार की अकर्मण्यता-किरण

kiranराजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमन्द विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण ने कहा शहर के मुख्य मार्ग गली मोहल्लों में टूटी पड़ी व बदहाल सड़के और शहरी क्षेत्र में चल रही रूडीप योजनान्तरर्गत पेयजल व सीवरेज लाइन के कार्य में देरी का मुख्य कारण प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता है। वे गुरूवार को कांकरोली क्षेत्र के कमल तलाई रोड़ स्थित भैरू बावजी स्थान के पास एकत्रित नगर वासिय़ों को सम्बोधित कर रही थी।
विधायक माहेश्वरी नें कहा जुलाई दस से प्रारम्भ रूडीप योजना के कार्य में हुई देरी से कार्य की लागत डेढ गुना बढ़ गयी और बजट की कमी के चलते इस योजनान्तर्गत होने वाले विकास कार्यों में कटौती कर दी गई, जबकि रूडीप योजना में शहर की सभी कॉलोनी आबादी, व गली मोहल्लों में पेयजल हेतु पाइप लाइन का विस्तार व उसकी क्षमता बढ़ाने का कार्य और शहर की सभी सड़कों व सभी तरफ से शहर की ओर आ रहे मुख्य मार्गाे का पुनर्निर्माण होना था, लेकिन बजट के अभाव में विकास कार्यों मे कटौती कर दी गई । उन्होने कहा सरकार रूडीप अन्तर्गत विभिन्न विभागों जिसमें रूडीप अधिकारी, नगर परिषद, स्वायत शासन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल व आपसी सामंजस्य नहीं बैठा पाई, जिसका खामियाजा भी जनता को भुगतना पड़ा।
विधायक माहेश्वरी ने कहा बदहाल सड़कों से आम राहगीर नें परेशानीयाँ झेली, बाजारों में दुकानदारों , व्यापारियों नें पिछली तीन दिपावली और पूरे साल तक उड़ते धूल भरे गुब्बारों के दंश को झेला है। इसके लिए व्यापारियों व आमजनता नें भी कई बार आवाज उठाई रास्ते भी जाम किए, हर स्तर पर प्रयास किए गए लेकिन कांग्रेसी नेताओं का इस और बिल्कुल ध्यान नहीं गया, यहा तक रूडीप योजना के उद्घाटन कर्ता रहे। केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी व स्वायत शासन विभाग के मंत्री शांतिलाल धारीवाल, कार्य की प्रगति हेतु वापस पीछे झाककर नहीं देखा। कार्य प्रगति की जानकारी नहीं ली।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी व विधायक किऱण माहेश्वरी नगर परिषद् में धोईन्दा व कांकरोली क्षेत्र में विभिन्न गली मोहल्लों व कॉलोनियों में सघन दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान विधायक माहश्वरी नें भाजपा के पक्ष में मत व समर्थन की अपील की। इस मौके पर जगह जगह नगर वासियों नें विधायक माहेश्वरी का साड़ी, उपरना, फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान भी किया। विधायक माहेश्वरी नें धोईन्दा बस स्टेण्ड से धूंधलाज माता मंदिर, जोशी मोहल्ला, गणेश चौराहा, कच्छारा मोहल्ला, सालवी मोहल्ला, बड़ा चारभुजा मंदिर, सिंघवाल गली, कैलाश चौराहा, तेजल चौराहा, रैगर मोहल्ला, तलाई मोहल्ला, होते हुए कैलाश चौराहा पहुँची, जहां कार्यकर्ताओं नें विधायक माहेश्वरी का भव्य स्वागत करते हुए उन्हे गुड़ से तोला व स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात विधायक माहेश्वरी जावद पहुँची, जहां भी जनसम्पर्क किया। इस दौरान विधायक माहेश्वरी नें कैलाश चौराहा व जावद चौराहा पर नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक माहेश्वरी नें धौईन्दा व जावद में चारभुजा नाथ मंदिर पर दर्शन कर धोक लगाई, औऱ क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। तदुपरांत विधायक माहेश्वरी कांकरोली क्षेत्र के कमल तलाई रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, लालचौकी, इमली वाले बाला जी, मंदिर की ढाल, रेली मोहल्ला, सुरजपोल दरवाजा, व मुखर्जी चौराहा, क्षेत्र की गली व मोहल्लों में जनसम्पर्क किया जहां उन्होनें भाजपा के पक्ष में मतदान कर वसुन्धरा राजे के हाथ मजबूत करने हेतु आव्हान भी किया। सभी जगह विधायक माहेश्वरी का नगर वासियों नें भव्य स्वागत व सम्मान किया कमल तलाई रोड़ पर स्थित भैरूजी बावजी स्थान पर विधायक माहेश्वरी ने दर्शनलाभ लिए जहां कार्यकर्ताओं नें उन्हे गुड़ मे तोला ।
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, पूर्व चेयरमेन जगदीश पालीवाल, पूर्व चेयरमेन अशोक रांका, पूर्व चेयरमेन रामजी पूर्बिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लता मादरेचा, नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, महामंत्री सत्यदेव चारण,भाजयुमो जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश प्रतिनिधी जगदीश पालीवाल, प्रदेश प्रतिनिधी खुशकमल कुमावत , जिला महामंत्री मोहन कुमावत, पार्षद सुरेश पालीवाल, पार्षद चंपालाल कुमावत, पार्षद विशाखा तिवारी, पार्षद राकेश बडाला, पार्षद मधु चोरड़िया, पार्षद राजेशपालीवाल, पार्षद गोपीदेवी कुमावत, भैरूलाल कच्छारा, नारायण कुमावत, मांगीलाल कुमावत, पुष्पा जोशी, विद्या कुमावत, अर्जुन पालीवाल, उमाशंकर जोशी, हुक्मीचन्द लौहार, दरियाव सिंह कच्छावा, नरेन्द्र चौधरी, गोविन्द शर्मा, मुरलीधर जाट, राधेश्याम टेलर, नरसिंह सनाढ्य, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार सोनी, श्याम सुन्दर पालीवाल, कौशलेन्द्र दाधिच, विनोद चोरड़िया, प्रजीत तिवारी , गिरिराज कुमावत, हरिश कलोसिया, गिरीराज सोनी, उदयराम कुमावत, छगन कुमावत, हिमांशु कुमावत, प्रभुलाल कुमावत, पंकज सिंह देव़ड़ा, पुष्पा पालीवाल, हिम्मत रांका, नाथुलाल कुमावत,नरोत्तम जोशी, नरोत्तम वैष्णव , रीना कुमावत, तुलसी राम पालीवाल,, बंशीलाल पालीवाल, दीनदयाल पालीवाल, दीलिप पालीवाल, जगदीश सेन ,अमरलाल पालीवाल, हरिशसोनी, ताराचन्द कुमावत, संदीप पालीवाल, भैरूलाल कुमावत, देवनारायण पालीवाल, केसर देवी कुमावत, उदी देवी कुमावत, शांता कुमावत, लीला देवी ठाकुर व सैकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे।

भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी की रैली शुक्रवार को
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमन्द विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी की रैली शुक्रवार को होगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत प्रत्याशी किरण माहेश्वरी की विशाल रैली शुक्रवार दोपहर एक बजे से राजनगर फव्वारा चौक से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए दाणी चबुतरा , गणेश चौक ,अरविन्द स्टेडियम चौराहा, मण्डा, आवरी माता मंदिर, चलचक्की, पुराना बस स्टेण्ड कांकरोली, मेन चौपाटी, जेके मोड़, मुखर्जी चौराहा होते हुए विवेकानन्द चौराहे पर पहुँचेगी। जहां रैली का विसर्जन होगा।
इस दौरान समस्त पदाधिकारी जनप्रतिनिधी व कार्यकर्ता साथ रहेगे। भाजपा प्रत्याशी व विधायक माहेश्वरी इससे पूर्व शुक्रवार को प्रातः सात बजे से ग्राम पंचायत भाणा के लवाणा, भगवान्दा, ग्राम पंचायत खटामला की भागल, ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा, रघुनाथपुरा, रातिभाटिया, बागडोला क्षेत्र का दौरा भी करेगी।

पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत ने की सभा व जनसम्पर्क
उदयपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत नें भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में बुधवार देर सांय धौईन्दा के कैलाश चौराहा पर क्षेत्र वासियों की आमसभा को सम्बोधित किया जिसमे उन्होने प्रदेश में वसुन्धरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने हेतु भाजाप प्रत्याशी किरण माहेश्वरी को भारी मतो से विजयी बनाने हेतु आव्हान किया ।

error: Content is protected !!