छात्रवृति परीक्षा के पोस्टर का हुआ विमोचन

551_0478बाड़मेर / मालानी मानव सेवा एवं अनुसंधान संस्थान, बाड़मेर द्वारा आयोजित ’’मालानी प्रतिभा खोज एवं छात्रवृति परिक्षा-2013-14्र’’ के पोस्टर का विमोचन श्रद्धेय स्वामी प्रतापपुरी जी के कर कमलों द्वारा स्थानीय जसदेर धाम में शुक्रवार को किया गया। विमोचन कार्यक्रम में समाजसेवी वीरसिंह भाटी जिला
महामंत्री भाजपा बाड़मेर, पत्रकार विजय कुमार, संस्था निदेषक एडवोकेट रमेष कुमार गौड़, कानसिंह जी राठौड़ मारूड़ी, समाजसेवी मांगीलाल महाजन, दिनेष विष्नोई, एडवोकेट गोपालसिंह राजपुरोहित, जीवाराम मेघवाल, उम्मेदाराम प्रजापत, शैतानसिंह मारूड़ी, नारायणसिंह आदि वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे। स्वामी प्रतापपुरी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार प्रतिभा खोज परिक्षा षिक्षा के स्तर को बढाने में मील का पत्थर साबित होता है। विद्यार्थी पाठ्यक्रम की अच्छी तैयारी कर अपने भविष्य को संवार सकते है। संस्थान की पहल सराहनीय है। भविष्य में भामाषाहों को ऐसी संस्थाओं का सहयोग कर
सामाजिक विकास और षिक्षा में सहयोग करना चाहिए। संस्था के प्रवक्ता इंजिनियर तरूण पारीक ने बताया कि इस अवसर पर वीरसिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर जैसे पिछ़डे जिले में इस संस्था का कार्य
विद्यार्थीयों में षिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये महत्वपूर्ण है। पत्रकार विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की परिक्षा का आयोजन बच्चों को षिक्षा की ओर प्रेरित करता है। संस्थान निदेषक रमेष कुमार गौड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामुहिक प्रयासों से ही सफल हो सकते है। सभी अभिभावकों व अध्यापको द्वारा विद्यार्थीयों को प्रेरित करने पर अधिकाधिक विद्यार्थी परिक्षा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते है।

विवेकानन्द जयन्ति पर दी जायेगी पुष्पाजंली
बाड़मेर / स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं जन्म शताब्दी के समापन पर 12 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर स्वामी विवेकानन्द शार्धषती समारोह समिति की बैठक गुरूवार रात स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बाबूलाल ने कहा कि शार्धषती समारोह के समापन पर सभी लोगों को जोड़ने की बात कही। समिति के पुरसिंह राठौड़ ने बताया कि 12 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया तथा विभिन्न श्रेणीयों में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।
राठौड़ ने बताया कि 12 जनवरी को स्थानीय विवेकानन्द सर्किल पर सुबह साढे नो बजे कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। जिसमें स्वामीजी को पुष्पाजंली आयोजित की जायेगी। वहीं इस दौरान मानव श्रृखला का निर्माण कर राष्ट्रीय एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम का संदेष दिया जायेगा। इस बैठक में वासुदेव व्यास, मुकेष लखारा, दिलीप सिंधी, स्वरूपसिंह खारा, दिलीप पालीवाल, विजेन्द्र गोदारा, प्रकाष भूतड़ा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।- पूरसिंह राठौड़

VIJAY KUMAR
Editor
HAFTE KI BAAT
BARMER (Rajasthan)
+91-9414383984
visit us to :- http://haftekibaat.blogspot.in/

error: Content is protected !!