‘‘चैंजिंग द मांइड सेट कार्यक्रम‘‘ प्रतियोगिता 1 फरवरी को

DSCN1467 (2)आई क्रियेट इंडिया द्वारा पूरे देश में आयोजित उद्यमिता प्रशिक्षण द्वारा नेशनल बिजनेस प्लान के अन्तर्गत ‘‘चैंजिंग द मांइड सेट कार्यक्रम‘‘ प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 13 टीमों द्वारा जयपुर में 1 फरवरी को भाग लिया जायेगा। आई क्रियेट द्वारा उद्यमिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं युवाओं को अपना स्वतन्त्र कारोबार शुरू करने के लिए भारत में 10,000 महिलाओं सहित 40,000 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। आई क्रियेट के अन्तर्राष्ट्रीय संस्थापक हर्ष भार्गव ने आज यहाँ होटल क्लार्कस में पत्रकार सम्मेलन में बताया कि आई क्रियेट इंडिया एक अलाभकारी संस्था है जिसके भारत भर में 15 प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम केन्द्र है। प्रमुख कार्यालय बैंगलूरू व ग्लोबल मुख्यालय वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) में स्थित है।
उन्होंने बताया यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आई क्रियेट के ‘‘चेंजिंग द माइंड सेट‘‘ कार्यक्रम की विशिष्ट एवं निर्णायक प्रतियोगिता है। सी.एम.एस. 40 सेशन का अतिरोचक एवं अंतः क्रियात्मक तरीके से सिखाया जाने वाला अनूठा पाठ्यक्रम न्यूयोर्क स्थित नेटवर्क फॉर टीचिंग एन्टरप्रिन्योरशिप (निफ्टी) का प्रतिष्ठित एवं पुरस्कृत प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
नौकरी तलाशने वालों के बजाय नौकरी सृजनकर्ता बनाना- यही आई क्रियेट का मूल मंत्र है। इस कार्यक्रम में इस साल देशभर से 1500 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर एक बिजनेस प्लान बनाया। संस्थागत एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में जीत कर 13 अंतिम प्रतियोगी जयपुर में होने वाले बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में शामिल होने गुलाबी नगर में आये हैं। इन युवाओं के बिजनेस आईडिया पारम्परिक से नवीन क्षेत्रों में से है जैसे ग्रीन बिल्डिंग क्लीनिंग सर्विस, फोटो स्टूडियो, बुटीक हस्तकला एवं सिल्क क्राफ्ट, पॉपकोर्न वेन्डिंग इत्यादि।
इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को न्यूयार्क जाने का सुअवसर प्राप्त होगा जहाँ निफ्टी अमेरिका के अप्रेल 2014 में होने वाला वार्षिक महोत्सव में 25 दूसरे देशों के प्रतिभागियों के साथ अपना बिजनेस आईडिया प्रस्तुत करेंगे। प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सीड केपिटल या अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नकद पुरस्कार दिया जायेगा। जयपुर में बिजनेस प्लान को एक स्वतंत्र पेनल द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा। इस पेनल में है- हर्ष भार्गव प्रेसिडेंट बैंकवर्ल्ड इंक वाशिंगटन डी.सी. स्थित मैनेजमेंट एवं कंसल्टिंग, इन्हें 75 देशों का अनुभव है। और दूसरे हैं दिलीप बैद- एक सफल उद्यमी जिन्होंने राजस्थानी हस्तशिल्पों को अर्न्तराष्ट्रीय पहचान दी है।
आई क्रियेट के प्रशिक्षण द्वारा ग्रामीण युवा व बेरोजगार महिलाओं ने घरेलू एवं अनेक प्रकार के उद्यम शुरू किये हैं। जिनसे उनके जीवन के स्तर एवं आत्मविश्वास में बहुत परिवर्तन आया है और महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहा है।

error: Content is protected !!