जसवंत सिंह ने गृह जिले से चुनाव लड़ने के इरादे स्पष्ट किये

बाड़मेर / भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित् विदेश और रक्षा मंत्री जसवंत सिंह अपने राजनितिक जीवन में पहली मर्तबा अपने गृह जिले बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इरादे जाहिर किये। राजनीती के धुरंधर  राजस्थान के जोधपुर और चित्तोड़गढ़ संसदीय क्षेत्रो से पहले चुनाव लड़ चुके  हें। अभी वो दार्जिलिंग से सांसद हें। उम्र के इस  पड़ाव में जसवंत सिंह अपने गृह जिले बाड़मेर से चुनाव लड़ना चाहते हें उन्होंने गुरूवार  बाड़मेर में पत्रकारो से रुबरु होते हुए  इच्छा हें कि वो अपने गृह जिले से चुनाव लड़े उन्होंने अपनी इच्छा  पार्टी को जाहिर कर दी हें। बाकी पार्टी के आदेशानुसार चुनाव लडूंगा जंहा से पार्टी चाहेगी। उन्होंने बताया कि कहा की देश मे भाजपा की लहर चल रही है। यूपीए सरकार से देश त्रस्त है और नरेद्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सत्ता मे आने वाली है।और अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर जसवंतसिंह ने कहा की मेरी मंशा अपने गृह जिले से लोकसभा का चुनाव लड़ने की मंशा है। लेकिन पार्टी का जो आदेश होगा उसे मानूगा। इस दौरान बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chandan singh bhati 
error: Content is protected !!