शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन

badmer thumbबाड़मेर / शहर के नेहरू नगर में संचालित शराब की दुकान के विरोध में मोहल्ले के बाशिंदों ने प्रदर्शन किया। इस संबंध में आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद करने की मांग रखी। वार्ड न. 28 नेहरू नगर के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि मोहल्ले में आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित की है। दुकान से 97 मीटर की दूरी पर माध्यमिक स्कूल है। आवासीय कॉलोनी व बाबा रामदेव, माजीसा का मंदिर है। जहां पर दिनभर लोगों का आना जाना रहता है। शराब की दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है। इससे आपराधिक गतिविधियां की आशंका रहती है। उक्त दुकान को तुरंत
प्रभाव से बंद किया जाए।
विवाहिता को जलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
बाड़मेर / सिणधरी थाना क्षेत्र के सरणू गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए पहले प्रताडि़त किया, फिर केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस आशय की विवाहिता के परिजनों ने थानाधिकारी सिणधरी को रिपोर्ट पेश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। खारिया कला ((रामसर)) निवासी कमलसिंह पुत्र राणसिंह ने थानाधिकारी सिणधरी को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन सूरजकंवर की तीन साल पूर्व सरणू निवासी सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह के साथ रीति रिवाज से शादी की गई। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की और से सूरजकंवर को दहेज के लिए प्रताडि़त करने
लगे। ससुराल पक्ष की डिमांड पर सरणू में मकान बनाकर व एक सोने की अंगूठी दी गई। 24 फरवरी को रात्रि 9 बजे सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह, पपूकंवर पत्नी कानसिंह, छगनकंवर पत्नी चंदनसिंह, शाह कंवर पत्नी शैतानसिंह, मोहन कंवर पत्नी गणपतसिंह, सरे कंवर पत्नी अनोपसिंह ने मिलकर पहले उसकी बहन के साथ मारपीट की। वह बेहोश हुई तो उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। उन्होंने पुलिस मेँ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612

error: Content is protected !!