झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनी गई राजबाला

parliament election 2014-2जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं संसदीय सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन के लिए आज हुए मतदान में दिग्गज जाट नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. शीशराम ओला की पुत्रवधू राजबाला विजयी रही है। सूत्रों ने बताया कि 976 मतदाताओं में 816 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें राजबाला को 504 तथा पूर्व विधायक श्रवण कुमार को 287 मत मिले। पच्चीस मत निरस्त हुए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता के माध्यम से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कराई है जिसमें राज्य के झुंझुनूं और बीकानेर को चुना गया है। बीकानेर में शंकर पन्नू विजयी रहे तथा झुंझुनूं में राजबाला का चयन हुआ है।

जिला मुख्यालय स्थित जमुना रिसोर्ट में सुबह नौ से 11 बजे तक मतदाताओं को प्रवेश देकर रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद मतदाताओं की सभा हुई। सभा में दोनों प्रत्याशी डॉ. राजबाला ओला और श्रवणकुमार को दस-दस मिनट का समय संबोधन के लिए दिया गया। इसी दौरान एआईसीसी के सचिव प्रकाश जोशी और मिर्जा इरसाद बेग, चुनाव समन्वयक और प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा राहुल गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया। सभा संपन्न हो ही मतदान शुरू हो गया। मतदान होते ही परिणाम घोषित कर दिया गया। चुनाव समन्वयक सुशील शर्मा ने बताया कि राजबाला विजयी रही। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने राजस्थान के दो लोकसभा क्षेत्रों बीकानेर ओर झुंझुनूं में मतदान के माध्यम से प्रत्याशी चयन के निर्देश दिए थे। बीकानेर में पिछले सप्ताह ही शंकर पन्नू निर्वाचित हुए और आज झुंझुनूं में राजबाला निर्वाचित हुई है।

error: Content is protected !!