मानवेंद्र का दावा, सेना ने उनकी ‘विवादित’ भूमि अधिग्रहित की

manvendraबाड़मेरः भाजपा के निष्कासित नेता जसवंत सिंह के पुत्र और विधायक
मानवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सेना की एक यूनिट ने बाड़मेर में उनकी
विवादित 12 बीघा जमीन अधिग्रहित कर ली।
राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक मानवेंद्र ने
संवाददाताओं से कहा,की
‘‘भूखंड के संबंध में एक मामला अदालत में लंबित है लेकिन सेना ने इसे
अधिग्रहित कर लिया और बीती रात 12 बीघा के इस भूखंड के आसपास बाड़ लगा
दी।’’
संपर्क करने पर रक्षा जनसंपर्क अधिकारी एस.डी.गोस्वामी ने पत्रकारों को
बताया कि स्थानीय रक्षा यूनिटें सामान्य इलाके में सामूहिक प्रशिक्षण कर
रही हैं और जहां तक रक्षा भूमि के मुद्दे की बात है तो यह मामला अदालत
में है।
मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।
’’मानवेंद्र के वकील डूंगरसिंह महेचा ने बताया कि उनके मुवक्किल ने 2012
में जमीन खरीदी थी और तब उनके मुवक्किल और सेना दोनों ने ही इस मुद्दे को
लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
वकील ने कहा कि सेना ने अदालत के मामले को नजरंदाज किया और भूमि
अधिग्रहित कर ली जो कि गैरकानूनी कृत्य है और इसे अदालत में चुनौती दी
जाएगी।
इस बीच, बाड़मेर के जिला कलेक्टर भानुप्रकाश अटरू ने बताया कि अदालत ने
भूमि को लेकर यथास्थिति बनाए रखने के लिए आदेश पहले ही जारी किया हुआ है।

जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612
error: Content is protected !!