इतना मारा कि उसकी मौत हो गई

badmer newsबाड़मेर जिले के पचपदरा थानांतर्गत जानियाना गांव में शनिवार को एक
विवाहिता की पति की मारपीट से मौत हो गई। पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया
विवाहिता की मौत का कारण मारपीट के बाद जहर देना माना है। पुलिस ने पति
को गिरफ्तार कर लिया है और पीहर पक्ष वालों की हत्या का मामला दर्ज किया
है। थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि मृतका के भाई खरताराम पुत्र
हड़मानराम जाट निवासी भांडियावास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहिन
झीमोदेवी ((28)) की शादी सात वर्ष पहले जानियाना निवासी गंगाराम पुत्र
जेहाराम जाट के साथ हुई थी। शादी के बाद से लेकर गंगाराम उसकी बहिन से
मारपीट करता था। शनिवार को भी गंगाराम ने बेरहमी से उसे पीटा, जिससे उसकी
मौत हो गई। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका
का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं
मृतका के शव से लिए गए विसरा को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भिजवाया
गया है।
मारपीट व जहर देने के बाद खुद लाया अस्पताल
विवाहिता के परिजनों ने बताया कि बेरहमी से मारपीट व उसे जहर देने के बाद
आरोपी 108 एंबुलेंस में डालकर उसे राजकीय नाहटा अस्पताल लेकर आया। उसके
उसकी मां भी थी। यहां चिकित्सकों ने मामला संदिग्ध देखा तो पुलिस को
सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी की मां अस्पताल से निकल गई। पुलिस
ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर किया। मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी की
मां व देवर भी उसकी बहन से साथ अक्सर
मारपीट करते थे।

पहले अपहरण  फिर हत्या कर शव कुएं में फेंका
बाड़मेर जिले के सिवाना थानांतर्गत जिनपुर गांव के कृषि कुंए पर काश्त कर
रहे एक युवक का अपहरण उससे मारपीट की और मारने के बाद शव कुंए में डाल
दिया। सिवाना थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
कराया है।
सिवाना थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के भाई रमेश पुत्र
मिसराराम मेघवाल निवासी पादरड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई
चंपालाल 22वर्ष अपने परिवार के साथ 10 वर्ष से मुमलसिंह पुत्र हनवंतसिंह
राजपूत के कृषि कुंए पर काश्त का काम कर रहा था। शनिवार दोपहर देवीसिंह
पुत्र कल्याणसिंह तथा गुमानाराम पुत्र सुजाराम निवासी जिनपुर ने उसके भाई
के साथ मारपीट की और अपहरण कर ले गए तथा मारपीट के बाद उसे मार कर शव
कुंए में फेंक दिया। सूचना मिलने पर
पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
करवाया और परिजनों को सुपुर्द कर। पुलिस ने मामला दर्ज किया जांच शुरु कर
दी हैँ।

जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612
error: Content is protected !!