मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को बीकानेर में

Vasundhara Rajeबीकानेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को बीकानेर आयेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर में जयपुर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेगी। वे यहां दोपहर बाद बीकानेर सम्भाग में 19 से 30 जून तक आयोजित होने वाले Óसरकार आपके द्वारÓ कार्यक्रम के सिलसिले में मंत्रियों एवं अधिकारियों की बैठक लेंगी। मुख्यमंत्री का गुरूवार को बीकानेर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

मेघवाल बीकानेर आएंगे
बीकानेर। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद गुरूवार को प्रात: आठ बजे रायसिंहनगर से रवाना होकर दोपहर एक बजे सर्किट हाउस, बीकानेर पहुंचेंगे। राज्यमंत्री बीकानेर में मुख्यमंत्री के साथ के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसी दिन सायं 5 बजे रायसिंहनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कटारिया का कार्यक्रम
बीकानेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया 19 जून को जयपुर से प्रात: 8 बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार संभाग के दौरे पर रहेंगे।

सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह का कार्यक्रम

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) 19 जून को प्रात: साढे सात बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे बीकानेर पहुंचेंगे । बैठक के पश्चात वे चूरू के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी प्रकार प्राथमिक, माध्यमिक, संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ 19 जून को प्रात: आठ बजे जयपुर से रवाना होकर 12.30 बजे बीकानेर स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरूण चतुर्वेदी 16 जून को प्रात: छह बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। सभी मंत्री गुरूवार दोपहर वेटरनरी यूनिवर्सिटी सभाकक्ष में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेंगे तथा इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसुनवाई एवं भ्रमण करेंगे।

पंचायत समितियों में जनसुनवाई कार्यक्रम
बीकानेर। राज्य सरकार के 19 से 30 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत जिले की समस्त पंचायत समितियों में जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएंगे। आमजन अपनी शिकायतें शिविर से पूर्व भी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवा सकेंगे।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि परिवादों को निशुल्क दर्ज करवाने की व्यवस्था जिला कलक्टर कार्यालय और समस्त पंचायत समिति कार्यालय परिसरों में नवनिर्मित राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर की गई है। इसी प्रकार 24 जून को लूनकरनसर पंचायत समिति पर लगने वाले जनसुनवाई शिविर के लिए जन सामान्य अपनी शिकायतें पूर्व में दर्ज करवा सकेंगे।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
बीकानेर। जिले में संभावित अतिवृष्टि अथवा बाढ की स्थिति से निपटने के लिए बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर0151-2226031 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 हैं।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में 12 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
–मोहन थानवी

error: Content is protected !!