बीकानेर में 17 मूक पशुओं को जिन्दा जलाया

छः दिन बाद भी नहीं हुई नामजद मुलजिमों की गिरफ्तारी
जीवप्रेमियों में गहरा रोष
nagaur samacharनागौर। श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था (रजि.) राजस्थान की एक बैठक आज प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई की अध्यक्षता में स्थानीय अध्यक्षीय कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में बीकानेर की बजरंगपुरी कॉलोनी में एक तांत्रिक द्वारा 17 मूक पशुओं को जलाकर मार डालने की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। प्रदेश महामंत्री भानूसिंह सियाग ने प्रस्ताव रखा कि उक्त मामले के मुलजिमों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जावे। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन लिखा गया। ज्ञापन में बताया गया कि गत 17 जून 2014 को बीकानेर निवासी श्रवण डेलू के बाड़े में नोखा तहसील के ग्राम दूदास निवासी मदनदास पुत्र भंवरदास एवं उसके तीन अन्य साथियों ने तरल दªव्य छिड़ककर 17 मूक पशुओं को जिन्दा जला दिया। घटना में 8 दुधारू भैंसे, 5 दुधारू गायें तथा 4 बछड़े जिन्दा जलकर मर गए। हृदय विदारक घटना के कारण श्रवण का परिवार सदमे में है। न्याय के लिए छः दिनों से तरस रहा है। मगर अपराधी राजनीतिक पंहुच वाला होने व तांत्रिक होने के कारण कार्यवाही नहीं हो रही है। ज्ञापन में 17 पशुओं के मरने व अन्य सामान के जलने से हुए नुकसान हेतु 20 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग पीड़ित को देने की मांग की है। तांत्रिक द्वारा अन्य लोगों के साथ की जा रही ठगी व ज्यादती का राज खोलने की भी मांग की गई है। मूक प्राणियों को जलाने की घटना के कारण संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी बेहद परेशान है। बैठक में निर्णय लेकर न्याय की मांग करने के साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर मूक प्राणियों को जलाने वाले मुलजिमों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो संस्था एवं जीवरक्षा के अन्य संगठनों द्वारा राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत 17 जून को 17 मूक प्राणियों के जिन्दा जलने की खबरे बीकानेर के सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। जले हुए मृत पशुओं के फोटो भी प्रकाशित हुए थे। मामला बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज है जिसका मुकदमा नम्बर 160/2014 है। संस्था के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोपाराम डूडी ने बताया कि उक्त मामले में 17 जून को ही शहर के 200 से अधिक लोग जिला पुलिस अधीक्षक से मिले थे। उस वक्त मामला दर्ज कर मुलजिम को थाने पर बुलाया गया था मगर आज तक गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। जिसको लेकर जीवदया संस्थाओं से जुड़े सभी लोेगों में रोष व्याप्त है।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण भादू, प्रदेश महिला मंत्री संतोष बिश्नोई, नागौर के जिलाध्यक्ष मांगीलाल भादू, प्रदेश सदस्य ओमप्रकाश लेगा, सुरेन्द्र गिला, प्रदेश मीडिया मंत्री रामप्रसाद बिश्नोई एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रामप्रसाद बिश्नोई
प्रदेश मीडिया मंत्री
श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था (रजि.) राजस्थान

error: Content is protected !!