कार की खुली फाटक से मां-बेटे टांके में गिरे, तीन की मौत

badmer newsबाड़मेर / जिले के बायतु गिड़ा तहसील क्षेत्र के भीलों की बस्ती के पास रविवार रात एक टवेरा गाड़ी तेज गति में होने के कारण पलटी खा गई। हादसे में टवेरा में सवार मां-बेटे की टांके में गिरने और एक की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। गाड़ी में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए। संतरा गांव में आपसी विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिवार के लोग टवेरा में सवार होकर गिड़ा पुलिस थाने जा रहे थे। 
गिड़ा थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि संतरा गांव के रिड़ियातालर निवासी नरसिंगा राम पुत्र लादूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जीयाराम डाऊराम से आपसी विवाद के बाद मामला दर्ज करवाने के लिए परिवार के साथ गिड़ा थाना जा रहे थे। ड्राइवर रामेश्वर ने गाड़ी को तेज गति से चलाया। जिससे टवेरा गाड़ी भीलों की बस्ती के पास पलटी खा गई। गाड़ी का दरवाजा खुलने से सड़क के पास बने पानी के टांके में गिरने से टवेरा में सवार कमला पत्नी नरसिंगा राम उसके पुत्र कमलेश की मौत हो गई। वहीं कालूराम पुत्र अमराराम मेघवाल की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हाे गई। हादसे में ड्राइवर रामेश्वर, नरसिंगा राम, अणसी पेपो घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए गिड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 
चिकित्सक रहित स्वास्थ्य केन्द्रो को लेकरशिव विधायक मिले मंत्री से ,मंत्री ने मांगी रिपोर्ट सरहदी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सक रहित सात स्वास्थ्य केन्द्रो में तत्काल चिकित्सक लगाने की मांग लेकर विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा में चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठोड से मुलाक़ात की ,मानवेन्द्र सिंह ने चिकित्सा मंत्री को बताया की सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर चिकित्सा रहित स्वास्थ्य केन्द्रो पर आपात्कालीन तत्काल चिकित्सक लगाने के लिए अधिकृत हैं मगर बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के रामसर ,देताणी ,कानासर ,शिव ,गिराब ,हरसाणी ,गंगाला ,ख़लीफ़े की बावड़ी जैसिंधार गांव ,जैसिंधार स्टेशन स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकितसक नहीं लगाये गए। लम्बे अरसे से उक्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सक नहीं हैं ,जिसके कारन सरहदी क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पद रहा हैं। मानवेन्द्र सिंह ने खुलासा किया की राज्य सरकार ने आदेश जारी कर चिकित्सक रहित अस्पतालों में टटलाक चिकित्सक की व्यवस्था प्रतिनियुक्ति पर करने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत कर रखा हरेन ,मगर ग्रामीणो द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद बाड़मेर कलेक्टर द्वारा चिकित्सक नहीं लगाये ,उन्होंने चिकित्सक रहित अस्पतालों पर तत्काल चिकित्सको की व्यवस्था करने का आग्रह किया जिस पर चिकित्सा मंत्री ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर से चिकित्सक रहित शिव क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो पर शाम कक रिपोर्ट मांगी हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने बताया की एक दो दिन में चिकितसकों की नियुक्ति इन स्वास्थ्य केंडो पर हो जाएगी ,

मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया 

बाड़मेर / राज्य विधानसभा को सुचारू चलने के लिए तथा जान हिट के मुद्दो को विधानसभा में रखने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को विधानसभा में भाजपा विधायक दाल की बैठक आहूत की गयी ,बैठक में बाड़मेर जिले शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने भी शिरकत  की ,विधायक दल की बैठक में राज्य के विभिन क्षेत्रो के मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही बजट सत्र को लेकर व्यापक चर्चा की गयी ,बैठक में जिले के समस्त भाजपा विधायक मौजूद थे।

chandan bhati

error: Content is protected !!