जयपुर मेयर के लिए होगी जबरदस्त जंग

jaipur newsजयपुर नगर निगम की मेयर सीट इस बार सामान्य की श्रेणी में आई है। इस कारण नवंबर में होने वाले चुनाव में कद्दावर नेताओं के बीच कांटे की टक्कर तय मानी जा रही है। इस बार जयपुर में 14 वार्ड बढ़कर 91 हो गए हैं। ऐसे में सभी पार्षद इस पद के लिए दावेदारी कर सकेंगे। इस बार मेयर का चुनाव सीधे नहीं होकर पार्षदों द्वारा होगा। मंगलवार शाम 4 बजे 184 निकायों में मेयर, सभापति अौर अध्यक्ष की सीटों के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई।  ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब जयपुर में मेयर की सामान्य लॉटरी आई है। नगर निगम बनने के बाद पहले बोर्ड में मेयर पद सामान्य मोहनलाल गुप्ता मेयर बने। दूसरे बोर्ड में मेयर की सीट ओबीसी महिला के लिए रिजर्व थी, जिस पर निर्मला वर्मा मेयर चुनी गईं। उनके निधन के बाद शील धाभाई उपचुनाव में मेयर बनीं। तीसरे बोर्ड में भाजपा सरकार के दौरान सामान्य पुरुष सीट पर मेयर का चुनाव हुआ और अशोक परनामी मेयर चुने गए थे।
मेयर के सीधे चुनाव में पांच महिलाएं थीं मैदान में 
मेयर का पिछला चुनाव इतिहास बन गया है। तब जनता ने मेयर को सीधे चुना था। जबकि अब पार्षदों के बीच से मेयर का चुनाव होगा। पिछले चुनाव में कांग्रेसी की  ज्योति खंडेलवाल को 432624 वोट मिले जबकि भाजपा की सुमन शर्मा को 419129 वोट मिले। ज्योति खंडेलवाल 13 हजार 459 वोट से जीती। इनके अलावा चारू गुप्ता, मदीना बेगम और सरोज बैरवा भी तीसरे व चौथे स्थान पर रही।
error: Content is protected !!