वकीलों ने मानव शृंखला बना कर किया प्रदर्शन

मानव श्रृंखला बना कर प्रदर्शन करते हुए वकील
मानव श्रृंखला बना कर प्रदर्शन करते हुए वकील

 

संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देते हुए वकील
संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देते हुए वकील

शाहपुरा जिला भीलवाड़ा। जयपुर के वकीलों के समर्थन में शाहपुरा में वकीलों ने अपनी हडताल के तीसरे दिन कोर्ट परिसर के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद वकीलों ने बार एसोसिएशन शाहपुरा के अध्यक्ष रामप्रसाद चौधरी व सचिव हितेश शर्मा की अगुवाई में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। वकीलों की हडताल में शाहपुरा में नोटरी पब्लिक, ओथ कमिश्नर, प्रलेख लेखक और स्टांप वेडर द्वारा भी वकीलों के समर्थन में कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। बार एसोसिएशन के सचिव हितेश शर्मा ने कहा कि न्यायिक अफसरों द्वारा जब तक उनकी मांगो को नहीं माना जाता है तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान संभागीय आयुक्त आर.के. मीणा के एसडीओ कार्यालय पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार की मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम पर उनको ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने शाहपुरा एसडीओ कोर्ट में रीडर व लिपिक के रिक्त पद भरने के संबंध में भी संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्व प्रकरणों की संख्या को देखते हुए रीडर व लिपिक के न होने से उनका समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
-मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!