हिरण की मृत्यु पर रोष प्रदर्शन किया

jpr-c12229334-largeबीकानेर / हिरण मृत्यु प्रकरण को लेकर जीव
रक्षा संस्था ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन
किया मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर
को सौंपा।
संस्था के मोखराम धारणिया ने
बताया कि मुकाम पीठाधीश्वर
स्वामी रामानंद महाराज,
स्वामी सच्चिदानंद शास्त्री आदि संत समाज
के लोगों ने प्रकरण में दोषी वन्य जीव
अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने
की मांग की है। ज्ञापन में निष्क्रिय
अधिकारियों का निलंबन एवं शिकारियों के
खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
संस्था ने प्रशासन को संभाग स्तर पर रेस्क्यू
सेंटर वन्यजीवों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
करने की मांग भी की है।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय जीव
रक्षा बिश्नोई सभा का एक प्रतिनिधिमंडल
मंगलवार को जयपुर वन भवन में प्रधान मुख्य वन
संरक्षक वाइल्ड लाइफ एस.एन. सिंह मिला।
सभा के प्रदेशाध्यक्ष शिवराज बिश्नोई के
साथ हुई बैठक में दौरान बीकानेर चिड़ियाघर
को रेसक्यू सेंटर बनाने की सहमति बनी और
रेसक्यू सेंटर में जनप्रतिनिधियों का सहयोग
रहेगा। शिवराज ने बताया कि बीकानेर पूर्व
क्षेत्र की विधायक सिद्धी कुमारी ने इस संबंध
में अपनी सहमति का एक पत्र राज्य सरकार
को भेजा है जिसमें विधायक कोष से सहयोग
दिया जाएगा। बिश्नोई ने
बताया कि बीछवाल में नए चिड़ियाघर बनाने
की फाइल जो काफी समय से
अटकी पड़ी थी जिसके बारे में प्रधान मुख्य वन
संरक्षक ने जोधपुर सीसीएफ वाइल्ड लाइफ
को बीछवाल में चिड़ियाघर के लिए काम
को गति देने के आदेश दिए और जल्दी ही नए
चिड़ियाघर को बनाने का आश्वासन
दिया गया।
www.bishnoisamachar.com

Suresh Dhaka

error: Content is protected !!