कलेक्टर कृष्ण कुनाल ने किया टॉर्च रन का आगाज

स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान के रीजनल गेम्स-2014 की टॉर्च रन रैली, आज से खेलेंगे 12 राज्यों के 14 खेलों के 350 से अधिक खिलाड़ी
torch run (10)जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) की राजस्थान ईकाई की ओर से आयोजित हो रहे विशेष बच्चों की स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता के रीजनल गेम्स-2014 की रविवार को टॉर्च रन रैली निकाली गई। जिला कलेक्टर कृष्ण कुनान ने टॉर्च रन को प्रज्ज्वलित किया। वे विधानसभा से लेकर अमर जवान ज्योति तक टॉर्च रन के साथ चले भी। इस दौरान एसओबी के नेशनल डायरेक्टर एन.के. शर्मा (रिटा.), नॉर्थ सेंट्रल जोन चेयरमैन एयर मार्शल अशोक गोयल (रिटा.), एसओबी के नेशनल स्पोट्र्स डायरेक्टर विक्टर वॉज, एसओबी-राजस्थान के एरिया डायरेक्टर यू.के. पांडे, स्टेट स्पोट्र्स डायरेक्टर डी.के. सिंह और मीडिया समन्वयक अमित बैजनाथ गर्ग मौजूद थे।
जयपुर की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे इन गेम्स की सोमवार सुबह सवा नौ बजे से शुरुआत होगी। इनमें देश के 12 राज्यों के 14 खेलों की विभिन्न श्रेणियों के करीब 350 से भी अधिक विशेष खिलाड़ी भाग खेलेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में कुल 14 खेलों खेले जाएंगे। इनमें एथलेटिक्स, बोच्चे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रोलर स्केटिंग, साइक्लिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फ्लोर हॉकी, एल्पाइन स्कीइंग, खो-खो, कबड्डी और सॉफ्ट बॉल जैसे गेम्स शामिल हैं। खेले जाएंगे। सुबह सवा नौ बजे से शुरू होकर एक साथ दिनभर चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिदिन शाम सात बजे तक परिणाम घोषित कर फाइनल में जगह बनाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 17 सितंबर को सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल खेले जाएंगे और विजेताओं की घोषणा कर पुरस्कृत किया जाएगा। फाइनल पुरस्कार समारोह भी इसी दिन आयोजित होगा। साथ ही स्पेशल गेम्स की ऑफिशियल क्लोजिंग सेरेमनी की घोषणा भी होगी। 18 सिंतबर को सभी टीमें-कोचेज व आफिसर्स प्रस्थान करेंगे।

स्पेशल ओलंपिक भारत, एक नजर में… स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) नेशनल स्पोट्र्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था है। एसओबी स्पेशल ओलंपिक की भारतीय शाखा है। यह देशभर के विशेष बच्चों में खेलों को बढ़ावा देने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने की दिशा में कार्य करती है। इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत साल 2001 में इसका गठन हुआ था। भारत सरकार और खेल विभाग से मान्यता प्राप्त यह संस्था देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। 1968 में गठित स्पेशल ओलंपिक से फिलहाल दुनिया के 170 देशों के 32 खेलों के 4.2 लाख खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
यू.के. पांडे, क्षेत्रीय निदेशक
स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान
मो.: 9829199979
ई-मेल: [email protected]

अमित बैजनाथ गर्ग, मीडिया समन्वयक
स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान
मो.: 9680871446, 7877070861
ई-मेल: [email protected]
[email protected]

error: Content is protected !!