स्पेशल खिलाड़ियों ने जीते कुल 262 पदक

मेजबान राजस्थान ने सबसे ज्यादा 64 पदक जीते
DSC_2971DSC_2685जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) की राजस्थान ईकाई की ओर से आयोजित किए गए स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता के रीजनल गेम्स-2014 के सभी खेलों का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के तहत कुल 262 मैडल वितरित किए गए, जिसमें 96 गोल्ड, 91 सिल्वर और 75 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान ने सबसे ज्यादा 64 पदक जीते। इनमें 23 गोल्ड, 21 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज पदक शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में 12 राज्यों के विभिन्न श्रेणियों के करीब 350 से भी अधिक विशेष खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परियच दिया था।
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डिसएबिलिटी कमीशन के डिप्टी कमिश्नर नवरतन सिंह और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव विजेंद्र सिंह परमार थे। इस दौरान एसओबी-राजस्थान के एरिया डायरेक्टर यू.के. पांडे, स्टेट स्पोट्र्स डायरेक्टर डी.के. सिंह और मीडिया समन्वयक अमित बैजनाथ गर्ग भी मौजूद थे।
गेम्स का रंगारंग समापन आज
गेम्स का समापन बुधवार को सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर विभिन्न विशेष बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही स्पेशल गेम्स की ऑफिशियल क्लोजिंग सेरेमनी की घोषणा भी होगी और सभी टीमें-कोचेज व आफिसर्स प्रस्थान करेंगे।

यू.के. पांडे, क्षेत्रीय निदेशक
स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान
मो.: 9829199979
ई-मेल: [email protected]

अमित बैजनाथ गर्ग, मीडिया समन्वयक
स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान
मो.: 9680871446, 7877070861
ई-मेल: [email protected]
[email protected]

error: Content is protected !!