स्पेशल ओलंपिक का रंगारंग समापन

order cialis online

लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी थे मुख्य अतिथि, सभी खिलाडिय़ों की जंबल मार्च रही आकर्षण का केंद्र
DSC_3430DSC_3464जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) की राजस्थान ईकाई की ओर से आयोजित किए गए स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता के रीजनल गेम्स-2014 का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी थे। विशिष्ट अतिथि नि:शक्तजन आयोग के उप निदेशक एस.एन. पहाडिय़ा, डीपीएसडब्ल्यू संदीप कुमार और मीडिया समन्वयक अमित बैजनाथ गर्ग थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी खिलाडिय़ों ने जंबल मार्च करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर चला, जिसमें दिशा स्कूल के बच्चों ने जय हो…, माइलस्टोन के बच्चों ने पुंगी बज दी, ढोल बज दा… और एसएनएम स्कूल के बच्चों ने आज ब्लू है पानी… पर शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
इससे पूर्व एसओबी-राजस्थान के एरिया डायरेक्टर यू.के. पांडे ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए एसओबी की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। स्टेट स्पोट्र्स डायरेक्टर डी.के. सिंह ने सभी अतिथियों, खिलाडिय़ों, कोचेज, ऑफिसर्स, वॉलंटियर्स और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। छह दिवसीय गेम्स में नॉर्थ सेंट्रल जोन के 12 राज्यों के विभिन्न श्रेणियों के करीब 350 से भी अधिक विशेष खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया था। प्रतियोगिता के तहत कुल 262 मैडल वितरित किए गए, जिसमें 96 गोल्ड, 91 सिल्वर और 75 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान 64 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा, जबकि 32 पदकों के साथ दिल्ली दूसरे, 28 पदकों के साथ हरियाणा तीसरे, 26 पदकों के साथ हिमाचल प्रदेश चौथे और 22 पदकों के साथ पंजाब पांचवें स्थान पर रहा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
यू.के. पांडे, क्षेत्रीय निदेशक
स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान
मो.: 9829199979
ई-मेल: [email protected]

अमित बैजनाथ गर्ग, मीडिया समन्वयक
स्पेशल ओलंपिक भारत-राजस्थान
मो.: 9680871446, 7877070861
ई-मेल: [email protected]
[email protected]

error: Content is protected !!