शंकराचार्य के बयान का डीएएसएफआई ने जताया विरोध

noratram loroli
noratram loroli

सीकर. रांची में पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलाचंद सरस्वती के दलितों के
मंदिरों में प्रवेश  निषेध्द उचित सबंधी बयान की डॉ.अम्बेडकर स्टुडेन्ट
फ्रन्ट ऑफ इंडिया के व्दारा कड़ी आलोचना की व निंदा कर शंकराचार्य के
खिलाफ विरोध जताया. यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव नोरतराम
लोरोली ने कहा कि आज अम्बेडकर सर्किल पर बैठक आयोजित कर शंकराचार्य के
खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र
देवठिया ने कहा कि एक तरफ हिन्दु धर्म के लोग दलितों को अपना भाई कहते
है, वही शंकराचार्य दलितों के मंदिर प्रवेश पर रोक लगाने की बात कर रहे
है। अगर शंकराचार्य अपना बयान पर माफी नही मांगते है तो संगठन प्रदेश भर
में आंदोलन करेगें.
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश खारिया,कोषाध्यक्ष राकेश देवठिया ,भीम
प्रवाह स्मारिका संपादक बीरबल सिंह बरवड़,अमरचंद गर्वा इत्यादि उपस्थित
थे।

error: Content is protected !!