सीकर / रांची पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती व्दारा दलित समाज के
बारें में दिये गये बयान “दलितों का मंदिरों में प्रवेश निषेध उचित” के
विरोध में डॉ. अम्बेडकर स्टुडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में
शंकराचार्य का पुतला दहन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ग्यापन दिया
गया॰ प्रदेश महासचिव नोरतराम लोरोली ने बताया कि संगठन से शंकराचार्य की
शवयात्रा कलैक्ट्रेट पर जलाया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र देवठिया,उपाध्यक्ष राकेश खारिया, रवि
खारिया,राकेश देवठिया,सुनील,रोशन,परमेश्वर ,विजय,अरविन्द नारवारा,बीरबल
बरवड़,मुकेश राड़,मनोज,अभिषैक,महेश,पवन कटारिया,राकेश इत्यादि छात्र मौजूद
थे।
