विकलांग श्र॓णी के आवास कैसे हुए आवंटित

badmer newsबाड़मेर / बायतु । गरीब पिछडो की श्रेणी में आने वाले परिवारों के लिए सरकारी मकान उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की थी जिसमे ग्रामीण अंचलो के बी. पी. एल. गरीब परिवारो को इस योजना का लाभ मिल सके इस योजना का नाम हैं इन्दिरा आवास योजना पर इस योजना में जो वास्तविक इस आवास का हकदार था वो तो बस इन्तजार करता रह गया और जो लोग इस योजना में नहीं थे और जिनकी पहुँच बाबुओ और जनप्रतिनिधियो तक थी उन लोगो ने ऐसे बाबूओ और सरपंचो से मिलकर पैसा देकर अपना नाम उन लिस्टो में जुड़वा लिया ताकि आवास मिल सके जो लिस्टे इंदिरा आवास योजना के नाम से जारी हो गई | और ऐसे लोगो को इन बाबूओ और जनप्रतिनिधियों ने पैसो के लालच में मानसिक विकलांग और गरीब तक बता दिया जिससे उनके नाम आवास जारी होने में आसानी रहे इस काम में मेडिकल से मानसिक विकलांग प्रमाणित करने वाले अधिकारियो से लेकर BDO ग्राम सेवक सरपंच के अलावा कई लोगो की मिलिभगती सामने आ रही हैं |

मानसिक विकलांग बताकर जारी कर दिए आवास
बायतु पंचायत समिति में BDO ने 69 लोगों को शारिरीक एंव मानसिक विकलांग बताकर कर दिए इंदिरा आवास सेक्शन, जबकि जो सेक्शन किए है वो लोग विकलांग हैं ही नहीं ।अब मेडिकल certificate जारी करने वाले अधिकारियों व बीडीओ , ग्राम सेवको , सरपंचो पर गिर सकती है गाज ।ये आवास बायतु क्षेत्र के खारङा भारतसिंह , कोसरिया, चिङिया, कोलू, लुणाङा, भीमडा, माडपुरा बरवाला, बाटाडू, बायतु भोपजी, कवास, सिगोङिया तथा पनावङा ग्राम पंचायतों मे आवंटित हुए।

जाँच करने पर पता चलेगा कौन कौन हैं लिप्त
अब अगर इस घोटाले की पूरी जाँच होने पर कई बाबु और ग्राम पंचायत के कार्मिको और ग्राम पंचायतो के सरपंच की मिली भगत की पोल सामने आ सकती हैं

घोटाला भी लाखो में हैं
बायतु पंचायत समिति में इन इंदिरा आवासो का बजट भी पचपन लाख का रूपये बताया जा रहा हैं अगर इस घोटाले की पूरी जड़ तक जाकर पता करे तो इस बजट में भी लाखो का घपला सामने आ सकता हैं पता करने पर मालूम होगा की इन आवासों की किस्तों की राशि भी कितनी कितनी उठाई गई हैं और कितनी राशि आवास परिवार तक पहुंची हैं इसमें में घपला सामने आ सकता हैं|

कैसे चला पता इनका
आरटीआई कार्यकर्ता थानराज करेला ने अपनी ग्राम पंचायत खारङा भारत सिंह के इंदिरा आवासो के आनलाईन एमआईएस आकङे देखें तो पाया कि इस वर्ष के दौरान 16 लोगों को विकलांग श्रेणी के सरकारी इंदिरा आवास आवंटित हो चुके है उन लोगों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध की तो पाया की इनमें से कोई विकलांग नहीं है और ये कुछ दिन पहले बीपीएल श्रेणी मे भी नहीं थे ।प्रत्येक से हाथोहाथ राशनकार्ड बनाने और इंदिरा आवास देने की तक की प्रक्रिया की ऐवज मे सम्बन्धित अधिकारियो ने 15000 रूपये लेने की बात सामने आई हैं | और इस राशि में से 8000 तो आवेदन के समय दिए गए और शेष राशि प्रथम किश्त के भुगतान पर दी गई है।

हाथो हाथ बने बी.पी.एल. कार्ड
बायतु पंचायत समिति के खारडा भारत सिंह ग्राम पंचायत में तो हाथो हाथ बी.पी.एल. कार्ड बने थे | खारडा भारत सिंह ग्राम पंचायत में जब सामान्य कोटे के तहत उपलब्ध होने वाले इंदिरा आवास का

कोटा भर गया तो ऐसे में कैसे मिल सकता था आवास
फिर मानसिक विकलांगता कोटा खाली पड़ा था तो ऐसे करीब 16 इंदिरा आवास मानसिक विकलांग कोटे से आवंटित कर दिए गए ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया को हाथो हाथ कागजी करवाई की गई जिसमे कईयों ने अपनी जैबे नोटों से भरी |

विकलांगो को इंदिरा आवास देने के सरकारी नियम क्या है ?
सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नियमानुसार इंदिरा आवास आवंटन में 3 % कोटा
विकलांगो के लिए आरक्षित कर रखा है जिसके लिए 40% असक्षमता निर्धारित की
गई है l आवास के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी को चिकित्सा अधिकारी
द्वारा जारी किया गया शारीरिक असक्षमता का प्रमाण पात्र आवेदन के साथ
लगाना अनिवार्य होता है जिसके अनुसार ही आवास आवंटित किया जाता है
-Jagdish sen panawara

17 thoughts on “विकलांग श्र॓णी के आवास कैसे हुए आवंटित”

  1. sar me per se vikalag hu shrkar ki sabhi yojana se wanchit hu shrkar meri madhat kare sa surajpuri $shivpuri village khariya neev thachil.sojat dist. pali Rajasthan
    306104
    mo.no.9828028443
    9649254219
    9982018283

  2. Rakesh Kumar मैं 40 परसेंट हैंडीकैप प्रमाण पत्र जिला अधिकारी झांसी से प्राप्त है पर मेरा कोई सरकारी आवाज नहीं है मैं ब्लॉक चिरगांव जिला tehsil moth hi gram oupara kaRehne Wala Hoon Mera mobile number 9453105409 मेरा आवास नहीं बन सकता मेरी उमर 22 bars hi.

  3. Rakesh Kumar मैं 40 परसेंट हैंडीकैप प्रमाण पत्र जिला अधिकारी झांसी से प्राप्त है पर मेरा कोई सरकारी आवाज नहीं है मैं ब्लॉक चिरगांव जिला tehsil moth hi gram oupara kaRehne Wala Hoon Mera mobile number 9453105409 मेरा आवास नहीं बन सकता मेरी उमर 22 bars hi.pin 284301

  4. मेर भी मकान नहीं है और में विकलांग हूं और मेरी पत्नी भी विकलांग है

    • Sir. Hi.. i am deaf and my wife is viklag pair at problem tell.. ham ka govt room in kharab yes.. govt room ke bana kar nahi hai.. plz

  5. HI. My address village is urra bazar .. distt B bahraich u.p and govt room bahraich is no 69/ 2 .. L.R.P coliny bahraich

  6. Mera name Satysnarayan Suryavanshi he me Ujjain jile ke gav petlawad ka rahne wala hu mere mummy papa garib he or me viklang hu me mama ke ghr rahkar pad rha hu or rahne ka ghr nahi he to mujhe mere khud ka guar chained

    • मैं विकलाँग हु और अच्छे से चल नही सकती और मैं अभी पड़ रही हु लिकेन मेरे पास रहने को घर नई है और मेरे मम्मी पापा बहुत गरीब है तो खुद से घर बनाने योग नही है तो मैं सरकार से अपने लिए आवास देने के लिए अनुरौद करना चाहती हु ताकि मेरे को आवास देने का अपना दायित्व समझीये और मेरे जैसी विकलांग लड़की को रहने के लिए आवास प्रदान करे !!

  7. Mera name guddi bhandari h me 80%biklag hu or saran h ne Mera BPL me name likened Ke liye bala or in draws se mkan banane Ke liye bola mene phoram Bhai dala Lekin usne apne hi logo Ke name yojnao me liye h Jo garib h hinahi village, mudia sad panchayt, amoli thaisil, wair distik,bharatpur

    ..

  8. Mera name Guddi bhandari, h me mudiyasad wair bharatpur Ki rahane wali hu mere 3bachche h meri 500 rupy pensan ati h bo Bhai khabhi khabhi ati h kya 500 rupy me Mera or bachcho ka gujara ho payga Na panchayt Ki or se koi khadhy samgri nhi milpati h or garib hone Ke karad koi Bhai subidha nhi milpati h

  9. Mera naam Ramesh jatav h me giram salempur kla tehsil bhusawar dis.bharatpur Ka niwasi hu mere 7bachche h Mera mkan 2sal pehle baris ke karad gir gya meri arthik stithi kharav hone ke karad Mene KCC liya tavmene makan bnaya ab Mera KCC chukane ke liye na koi Madhuri or na koi Sarkar se sayta h usmakan Ka plastar karwane ke liye pesa building Nahi h sarpanch ko hathjodkar kaibar boldiya ki babuji mera naam indrawas milwado likin Bo sunta hi Nahi h or sarpanch,or sekitri dono jaat h Bo jatav ke liy koe yojna Nahi dete h tatha Mera naam BPl me hone par Bhi sarkari subidhao se banchit hu mo.
    7357157109

  10. मेरा नाम कलेश सैनी जिला दौसा तहसील बसवा पंचायत समिति बांदीकुई ग्राम पंचायत आभानेरी हम दोनों पति पत्नी 50प्रतिशत से अधिक विकलांग है हमारे पास कोई आवास नही है मेरी उम्र 32 साल है। Mob no- 9783197314

  11. Mere paas viklang certificate usme Sutar percent with lagta hai aur mere ko Khud Ko Sahi karne ke liye loan chahiye woh kahan se milega

Comments are closed.

error: Content is protected !!