कांग्रेस की सोच बुखारी जेसी-राठौड़

IMG-20141114-WA0006राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कांग्रेस की तुलना इमाम बुखारी से करते हुए कहा की कांग्रेस और इमाम बुखारी की सोच में कोई अंतर नही हे। कांग्रेस ने भी बुखारी के ही पद चिन्हों पर चलते हुए नेहरू जन्म शताब्दी के बहाने प्रधानमन्त्री मोदी को छोड़ कर विश्व भर के नेताओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए न्योता भेजा हे। राठौड़ ने कांग्रेस की  “बुखारी-सोच” को विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा देते हुए कहा की कांग्रेस का ये कृत्य नेहरू की सोच के प्रतिकूल हे जिससे प्रधानमन्त्री मोदी का जनाधार और भी मजबूत होगा । ज्ञात रहे कि बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता नही भेज कर पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री को बुलावा भेजा जो देश की जनता का अपमान था। शुक्रवार को डेगाणा विधानसभा के रेण ग्राम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की सरकार से जनता की अपेक्षाएं हैं और उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कार्यकर्ताओं को भरपूर मेहनत करनी पड़ेगी। कार्यकर्त्ता सम्मेलन से पूर्व राठौड़ ने प्रातः चुग ग्राम में जनसुनवाई की और स्कूल क्रमोनत कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान डेगाणा विधायक अजय सिंह किलक,जिला प्रमुख बिंदु चौधरी,बिरदीचन्द तोषनीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!