बाढ़ से निपटने के लिए सेना बुलाई गई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाढ़ से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है। उधर राज्य के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर की मदरमपुरा सहित 50 से अधिक कालोनियों में पानी भरा है। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कालोनियों में बचाव कार्य एवं पानी निकालने के लिए सेना के 50 जवान एक अधिकारी की निगरानी में लगे हैं। शहर में सैकड़ों लोग अभी भी विस्थापित हैं। अधिकारी ने बताया कि शहर में भारी बारिश के 500 के आसपास मकान या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या फिर ढह गए हैं। राजस्थान में बारिश के कारण हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से संयम बरतने की अपील की थी।

अधिकारियों ने बताया कि झुंझनू, सीकर एवं भरतपुर जिलों में शुक्रवार को भी बारिश जारी रहने से यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सीकर के लक्ष्मनगढ़ इलाके में बचाव कार्यो में सेना की सहायता ली गई है।

error: Content is protected !!