भाजपा की गुण्डागर्दी मंजूर नहीं

चुनाव प्रक्रिया के दौरान कवरेज करने गयी मिडिया पर लगतार बीजेपी
कार्यकर्ताओ के हमले के विरोध में बाड़मेर मिडियाकर्मी हुए एकजुट
कलेक्ट्रेट के आगे संकेतिक धरना दिया दिन भर काली पट्टी बाँध कर विरोध
किया
IMG_3621IMG_3623IMG_3633बाड़मेर ! नगर निकाय चुनावो की  कवरेज में लगे  मीडियाकर्मियों पर बीजेपी
कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार हमले हो रहे है शनिवार और रविवार को लगातार
मिडिया पर हमले हुए लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों को
बाड़मेर में सत्ता के नशे में चूर भाजपा जिलाध्यक्ष के इशारे पर लगातार
हमले हो रहे है  रविवार को बीजेपी प्रत्यासियो की बाड़ेबंदी की कवरेज करने
गयी मिडिया टीम पर एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष जालम
सिंह रावलोत के इशारे पर हमला किया और मीडियाकर्मियों के जबरदस्ती कैमरे
बन्द करवा दिए गए और मीडियकर्मियो से मारपीट की इन दोनों घटनाओ से बाड़मेर
मिडिया भड़क गया और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को थार प्रेस
क्लब के बैनर तले कलेक्ट्रेट के आगे सांकेतिक धरना दिया। गौरतलब है की
शनिवार को मतदान के दौरान वार्ड संख्या 33 में कवरेज करने गए राजस्थान
खोज खबर के सवांददाता तरुण मुखी पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने हमला किया और
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मिडिया पास को फाड़ दिया और मुखी को जान से
मारने की धमकी दी। धरने पर बैठे पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ
पत्रकार भूरचन्द जैन ने कहा की मिडिया पर हमला घोर निंदनीय है बाड़मेर  के
समस्त पत्रकारों को इन घटनाओ का कड़ा विरोध करना चाहिए। सम्बोधित करते हुए
वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बीजेपी जिला अध्यक्ष की इस
कायरता पूर्ण घृणित कार्य की जीतनी निंदा की जाये काम हे ,उन्होंने
पत्रकारों को एकजुट रहकर बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ अभियुआन छेड़ने की बात
कही ,इस मौके पर शिवप्रकाश सोनी ने कहा की भाजपा जिलाध्यक्ष के इस
कारनामे से उनकी अपनी छवि खराब हुई है और बाड़मेर के सभी पत्रकार इस घटना
के विरोध में  एकजुट खड़े है पत्रकारों को संबोधित करते हुए धर्म सिंह
भाटी ने कहा की मिडिया कर्मियों पर लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओ दवरा
लगातार हमले रहे है अब समय आ गया है की पत्रकारों को एकजुट होकर कड़ा
संदेश देना चाहिए इस मौके पर दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने कहा की
मीडियाकर्मियों पर हमला लोकतंत्र पर काला धब्बा है और बाड़मेर की  मिडिया
सत्ता के नशे में मदहोस बीजेपी कार्यकर्ताओ की गुंडागर्दी  सहन नहीं
करेगी धरने को  ,पवन जोशी ,मुकेश मथरानी प्रेमदान देथा सहित कई पत्रकारों
ने संबोधित किया  बाड़मेर मिडिया जगत से जुड़े कई पत्रकार इस धरने में भाग
लेकर दोनों घटनाओ का विरोध किया
जिलाधीश को ज्ञापन सौप की कड़ी कार्यवाही की मांग
दोनों घटनाओ के विरोध में थार प्रेस क्लब से जुड़े बाड़मेर के पत्रकारों ने
जिलाधीश बाड़मेर को बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ,प्रेस काउंसिल ऑफ़
इण्डिया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौप कर बीजेपी जिलाध्यक्ष जालम
सिंह रावलोत और बीजेपी कार्यकर्ताओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग
की इस मौके पर पत्रकारों ने दो दिन से मिडिया पर हमले का  पूरा घटनाक्रम
जिलाधीश मधुसूधन शर्मा को बताया जिलाधीश ने पत्रकारों  को उचित कार्यवाही
का आश्वाशन दिया
जिस कार्यक्रम में रावलोत उस कार्यक्रम का मिडिया करेगी बहिष्कार
मीडियाकर्मियों पर हुए लगातार हमलो के विरोध में बाड़मेर के सभी पत्रकारों
ने एक शुर में सार्वजनिक रूप से  जालम सिंह रावलोत के बहिष्कार का निर्णय
लिया है थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मसिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर में
चुनावो के दौरान लगातार मीडियाकर्मियों  हुए हमले हुए है बीजेपी
जिलाध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के इशारे पर रविावर को मीडियाकर्मियों से
दुर्वव्हार किया गया इसलिए बाड़मेर के सभी मीडियाकर्मी जालम सिंह रावलोत
के हर कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे रावलोत के किसी भी कार्यक्रम की
कवरेज मीडियाकर्मियों द्वारा नही की जाएगी
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897

error: Content is protected !!