बिना मान्यता के चल रहा निजी विद्यालय

5 माह से अधिकारियों की मिलीभगत से बिना मान्यता के संचालित हो रहा है
शिक्षा विभाग द्वारा न्यू विरात्रा नोबल एकेडमी को आर टी ई के नियमों के तहत नहीं दी मान्यता
DSCF0005-श्रीराम ढाका- धोरीमन्ना। उपखण्ड क्षैत्र में बिना मान्यता लिये हुये एक शिक्षण संस्थान द्वारा निजी विद्यालय चलाने का मामला प्रकाश में आया हैं ब्लॉक के गौड़ा ग्राम में न्यु विरात्रा शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की मैहरबानी से कस्बे में न्यु विरात्रा नोबल एकेडमी के नाम से निजी विद्यालय संचालित हो रहा हैं। ग्रामीणो द्वारा इस सम्बन्ध में कहीं बार शिक्षा विभाग को अवगत करवाने के बावजुद भी शिक्षा विभाग द्वारा जांच की कार्यवाही कर खाना पूर्ति कर इतिश्री कर दी जाती हैं। इस विद्यालय में नये सत्र में 100 से ज्यादा बच्चों के नामांकन हैं जबकि शिक्षा विभाग द्वारा आर टी ई की शर्ते पूरी नही होने के कारण मान्यता नही मिली हैं। शिक्षा विभाग के नियमानुसार निजी विद्यालय को पहले प्राथमिक कक्षा की मान्यता मिलती हैं जबकि इस स्कुल द्वारा सत्र की शुरुवात में माध्यमिक के छात्रों को प्रवेश दिया गया 5 माह से चले रहे अवैध विद्यालय की सूचना होने के बावजुद भी विभागीय अधिकारीयों की मैहरबानी होने के कारण कार्यवाही की जहमत तक नही उठाई छात्रों के भविष्य को अंधकारमय से बचाने के लिये ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के साथ जिला कलेक्टर, शिक्षा निदेशालय, मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सर्पक पर शिकायत पहुचाई लेकिन सब जगह से जांच का आधार ब्लॉक शिक्षा विभाग धोरीमन्ना को सौपा जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके का निरिक्षण कर उस जगह पर विद्यालय न होकर कोचिंग क्लासेज चलना बताया पर उन अधिकारियों को कौन बताये की प्राथमिक स्तर पर छात्रों को विद्यालय समय में कोचिंग की क्या जरुरत पड़ती हैं।

शिकायत पोर्टल सुगम पर कुछ इस तरह आया समाधान
उक्त प्रकरण की जाच ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पचायत समिति धोरीमना के द्वारा करवाई प्राप्त जाच प्रतिवेदन के अनुसार उक्त प्रकरण की जाच दिनांक 26-11-14 को मोके पर जाकर कि गई एव विधालय के परिसर में रहने वाले ग्रामिणो के बयान लिये गये जिसमें बताया गया की उक्त विधालय पहले संचालित हो रहा था लेकिन सितम्बर के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता फाईल निरस्त करने पर उक्त विधालय को बंद कर दिया गया उक्त विधालय वर्तमान में बंद है एव उक्त स्थान पर मॉ विरात्रा शिक्षण संस्थान के द्वारा कोचिग क्लासेज चल रही है जिसके पंजियन न. 29/ 2014 है अत उक्त स्थान पर किसी प्रकार का विधालय संचालित नही है अत प्रकरण को पंजीबद्व किया जाता है 03-12-2014
जबकि हकीकत ये है की उस जगह पर आज भी 100 से ज्यादा छात्र अध्य्यनरत है

इनका कहना
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मैहरबानी से पांच माह से निजी विद्यालय संचालित हो रहा हैं जिसकी हमने कहीं मर्तबा शिकायत की हैं लेकिन जांच के दौरान विद्यालय को कोचिंग क्लास का नाम देकर मामले को दबा दिया जाता हैं।
-हरीराम विश्नोई ग्रामीण

अधिकारियों का कहना हैं
शिकायत आने पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया संचालक द्वारा विद्यालय बंद कर कोचिंग क्लास चलाने का शपथ पत्र दिया था। यदि अभी भी स्कूल चला रहा हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही करेगें।
-लक्ष्मण सोलंकी, बीईईओ, धोरीमन्ना

1 thought on “बिना मान्यता के चल रहा निजी विद्यालय”

  1. निजी विद्यालय के संचालक अध्यापकों के पैसे नहीं देते है।यदि विद्यालय में जाते हैं तो धमकी देने है ।ओर कहते है कि ज्यादा करोगे तो विद्यालय का केस कर देते।

Comments are closed.

error: Content is protected !!