राजसमन्द में श्री मद् भागवत कथा का होगा आयोजन

दीदी सुह्रदय गिरि है साध्वी ऋतंभरा जी की प्रथम शिष्या
कथा छः अप्रैल से बारह अप्रैल तक
suhridayराजसमन्द। वात्सल्य ग्राम वृन्दावन से जुडी राजसमन्द की संस्था वात्सल्य परिवार की बैठक आज जैन समाज का नोहरा भँवरिया राजनगर पर सायं साढ़े चार बजे आयोजित की गई। वात्सल्य समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया की बैठक में परम पूज्य दीदीमाँ साध्वी ऋतंभरा जी की प्रथम शिष्या श्री सुह्रदय गिरि के मुखारविंद  से श्री मद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराने की योजना बनाई गई। शर्मा ने बताया की कथा का आयोजन श्री मद् भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में होगा। कथा राजनगर में छः अप्रैल से शुरू होकर बारह अप्रैल तक चलेगी जिसमे हर समाज के श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे। कथा की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों गठन किया गया जिसमे प्रचार-प्रसार, पांडाल, मँच, बैठक, लाइट, साउण्ड,भोजन,जल, आवास, कलश यात्रा, मीडिया, पदवेश, सफाई और पार्किग सहित कई अन्य व्यवस्थाऐं प्रमुख हे। बैठक में सुन्दर लाल लोढ़ा, कमलेश बल्दुआ, बी एल अजमेरा, चन्दा देवपुरा,सीता मालीवाल, लिलेश खत्री, मधुप्रकाश लड्ढा, हिम्मत मेहता, भगवान सिंह केलावत,हेमेन्द्र खत्री, कैलाश निष्कलंक, सज्जन सिंह राव, दिनेश पालीवाल, मोहन सुथार, विनोद गौड़, राकेश गौड़, भगवत सिंह चौहान, शिवलाल खींची, तेजसिंह, किशन सिंह, पुष्पा मंत्री, प्रहलाद स्वामी, श्यामलाल मंत्री सहित कई पदाधिकारी और वात्सल्य समिति के स्वयम सेवक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!