गृहमंत्री कटारिया को स्वाइन फ्लू

चिकित्सा मंत्री के घर स्वाइनफ्लू का मिला रोगी
स्कूलों में भी सर्वे के आदेश
हर जिले में 3-3 अधिकारी नियुक्त
gulab kataria 6जयपुर/ प्रदेश में स्वाइनफ्लू से मोतो का अर्द्ध शतक लग चुका है तो पोजिटिव रोगियो का दोहरा शतक लग चुका है । पूर्व मुख्यमंत्री  गहलोत के बाद अब आज गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को बुखार खांसी होने से की गई जाच मेंस्वाइनफ्लू पोजिटिव आया । चिकित्सकों ने कटारिया का उपचार शुरू कर दिया है ।वहीं  प्रदेश के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के घर में भो स्वाइनफ्लू का रोगी मिलने के बाद हडकंप मच गया है । स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइन क्षैत्र में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है। दूसरी ओर सरकार ने अब गंभीरता दिखाते हुए हर जिले में 3-3 अधिकारियों  को लगाया है तीन दिन तक रहेंगे ओर पूरी मॉनेटरिंग करेगें तथा सरकार ने हर स्कूलों में भी स्वाइनफ्लू को देखते हुए विधार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के आदेश दिए हैं ।

error: Content is protected !!