राजसमन्द झील को स्थाई रूप से भरने की व्यवस्था हो- सांसद राठौड़

discounted viagra online

hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा में राजसमन्द झील को स्थाई रूप से अपनी भराव क्षमता के अनुरूप भरने की व्यवस्था का मामला रखा हे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने लोकसभा में नियम 377 के तहत झील को स्थाई रूप से भरने की व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा की राजसमन्द नोचौकी झील ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध मीठे पानी की झील हे इसके राज प्रशस्ति और शिलालेख भी यँहा मौजूद हे। झील को मेवाड़ के महाराणा राजसिंह ने बनाया था जो पिछले कई वर्षों से यह अपनी भराव क्षमता के अनुरूप पूरी नही भर पायी हे। जिससे पीने के पानी के साथ साथ सिंचाई की समस्या भी गंभीर हो गई हे। सांसद राठौड़ ने आसन के माध्यम से समस्या के समाधान के लिए नई योजनाओं के तहत नदी और फीडर से राजसमन्द झील को जोड़ने का प्रस्ताव रखा ताकि आने वाले समय में पानी की समस्या से त्रस्त जनता का राहत मिल सके। राठौड़ ने ऐतिहासिक झील के रखरखाव और सुरक्षा को भी इंगित किया।

error: Content is protected !!