देश के पांच करोड़ कर्मचारी करेंगे हड़ताल

इंडियन पब्लिक सर्विसेज एम्पलाइज फेडरेशन ने देश के पांच करोड़ कर्मचारियों के लिए एक ही वेतन आयोग गठित करने की मांग की है। आज जयपुर के जल भवन में आयोजित फेडरेशन की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में तीन मांगों को केन्द्र सरकार के सामने रखने पर सहमति बनी। मांगों को नहीं मानने की स्थिति में देशभर में आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया।

फेडरेशन के अध्यक्ष वी.पी. मिश्र और राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद ने कहा कि एक ही वेतन आयोग बनाने, ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने और नई पेंशन स्कीम खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांगों पर सहमति बनी। कई जगह पूरा प्रशासनिक ढांचा की संविदा पर लगे कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। इससे न केवल गोपनीयता भंग हो रही है बल्कि कर्मचारियों का शोषण भी हो रहा है। देश के कर्मचारी इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार बातचीत के माध्यम से इन मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो सभी कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!