निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में आचार संहिता लागू

rajasthan election commisionजयपुर। अगले माह यानी अगस्त में होने वाले निकाय चुनाव के लिए शाम 4 बजे से आचार संहिता लागू। निर्वाचन आयुक्त राम लुभेया ने आज स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा कर दी है । चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है
1/8/15 –‘; अधिसूचना जारी
5/8/15 — नामांकन दाखिल होगे
6/8/15 — नामांकन पुत्रो की जांच
8/8/15 — नाम वापसी
9/8/15 — नाम वापसी
17/8/15– मतदान सवेरे 7 बजे से सांय 6 बजे तक
20/8/15 — को मतगणना
21/8/15 — अध्यक्ष का चुनाव
22/8/15 — उपाध्यक्ष का चुनाव
कुल वार्ड– 3351
कुल मतदाता- 3312316
पुरूष मतदाता– 1935009
महिला मतदाता– 1777260
अन्य मतदाता– 47000
नगर निगम– 1 ,
नगर परिषद– 15
नगर पालिकाए – 113

राज्य में अगस्त माह में 129 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव होने हैं। इस चुनाव के साथ राज्य में 2 पंचायतों और 3 अन्य निकायों के लिए भी उपचुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव के लिए पिछले कुछ समय से लगातार लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अभियान चल रहे हैं। चुनाव में आचार संहिता लगने के बावजूद वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का सिलसिला चलता रहेगा।

37 लाख से ज्यादा वोटर
अगस्त में प्रस्तावित 129 निकायों में 37 लाख 12 हजार 316 वोटर वोट डालेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अब तक जारी सूची के अनुसार वर्ष 2010 के मुकाबले करीब 2 लाख 43 हजार और प्रारुप प्रकाशन के बाद से करीब 65 हजार वोटर अधिक जुड़े हैं। अजमेर जिले में जहां सबसे ज्यादा, वहीं बांसवाड़ा जिले में सबसे कम वोटर हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अशोक जैन ने बताया कि 13 जून को प्रारूप प्रकाशन के समय 36 लाख 47 हजार 750 वोटर थे और फाइनल प्रकाशन के समय वोटर की संख्या बढ़कर 37 लाख 12 हजार 316 हो गई। इनमें 19 लाख 35 हजार 9 पुरुष एवं 17 लाख 77 हजार 260 महिला एवं 47 अन्य वोटर शामिल हैं।

error: Content is protected !!