राजस्थान टीम बनी चैम्पियन

a1राष्ट्रीय सीनियन नाईन ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता 23 से 25 अगस्त तक देवास मध्यप्रदेष में आयोजित की गयी। आयोजित प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम फाईनल में विजेता रही। राजस्थान ने झारखन्ड को 2-0 से षिकस्त दी। दूसरा सेमीफाईनल मध्यप्रदेष और हरियाणा में हुआ जिसमें हरियाणा ने एम.पी. को 2-1 से हराया। फाइनल में राजस्थान और हरियाणा का मुकाबला हुआ। राजस्थान ने हरियाणा को 2-0 से मात दी। और राजस्थान बना चैम्पियन प्रतियोगिता के बाद जिन खिलाड़ियों का चयन होगा। वह अक्टुबर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता भुटान में होगी। भुटान में आयोजित होने वाली टीम में भारतीय टीम भाग लेगी। इसमें भुटान, नेपाल और भारत को मुकाबला होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय सीनियर नाईन ए साईड फुटबाल सचिव परमेष्वरलाल कटारिया ने दी।
राजस्थान की टीम की जीत की खबर सुनते ही पुरे राज्य में खुषी की लहर दौड़ गई। सीकर से एकमात्र चयनित छात्र नगेन्द्रसिंह राठौड़ की स्कुल विद्याभारती पब्लिक स्कुल में प्रसन्नता का महौल छा गया। तथा इस जीत पर स्कुल प्रबन्धन षिक्षकों, अभिभावकों व स्कुल के विद्यार्थियों ने बहुत बहुत बधाई दी।

error: Content is protected !!