चित्रों में बयां हुईं विशेष भावनाएं

दिशा के बच्चों द्वारा बनाई गई सात दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आगाज, विशेष बच्चों के बनाए 150 चित्र हुए प्रदर्शित
painting 3paintingpainting 2जयपुर। विशेष बच्चों के लिए कार्यरत दिशा संस्थान की ओर से शनिवार को संस्थान के विशेष बच्चों की ओर से बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई। जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लाक्र्स आमेर के वुल्फ रेस्टोरेंट में आयोजित की जा रही इस सात दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय ने किया। प्रदर्शनी में संस्थान के विशेष बच्चों की ओर से बनाए गए करीब 150 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान संस्था के बाल चित्रकारों ने चित्रकारी का लाइव डेमो भी दिया। प्रदर्शित किए गए चित्रों में कहीं प्रकृति का सौंदर्य था, तो कहीं पक्षियों का कलरव। कहीं मानव मन की विचित्रताएं थीं, तो कहीं कुदरत के रंगों का करिश्मा। हर चित्र अपने-आप में इतना उम्दा था कि निहारने वालों की आंखें ठहर गईं। कार्यक्रम के दौरान दिशा की फाउंडर पी.एन. काबुरी, निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा और सह-निदेेशक रोमिना एस. पितांबर सहित कई कलाप्रेमी मौजूद थे। इस सात दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 27 सितंबर को होगा।
एयरपोर्ट पर भी लगेगी
विशेष बच्चों की ओर से बनाए गए इन चित्रों की प्रदर्शनी सांगानेर स्थित एयरपोर्ट के वुल्फ रेस्टोरेंट में भी लगाई जाएगी। वहां यह प्रदर्शनी 28 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक चलेगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
रोमिना एस. पिताम्बर
उप-निदेशक, दिशा
मो.: +91 7073777337

error: Content is protected !!