समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधि का राजधर्म

IMG-20151026-WA0003राजसमन्द। सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की चाहे जितनी विपरीत परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाए हर स्थिति में सरकार जनता के साथ खड़ी हे। जनता की समस्याओं से रूबरू होना और उनका समाधान करना जनप्रतिनिधियों का राजधर्म हे। एमडी ग्राम और राज्यवास के अटल सेवा केंद्र पर जनसुनवाई करते हुए सांसद ने कहा हे की जनप्रतिनिधि को हमेशा लोकसेवक के रूप में ही कार्य करना चाहिए तभी प्रजातंत्र का सही सन्देश जनता तक पहुँच पायेगा। जनप्रतिनिधि के कानून से दायें बायें होने का अर्थ होता हे प्रशासनिक ढांचे पर अविश्वास व्यक्त करना और ऐसी स्थिति जनता में असंतोष उत्पन्न करती हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रातः सवा नो बजे एमड़ी पहुंचे जँहा ग्रामवासियों ने सांसद को स्वागत अभिवादन किया। अटल सेवा केंद्र पर जनसुनवाई के दौरान मुख्यतः फोरलेन बायपास की समस्या, नदी पेटे की रपट को ठीक कराने की समस्या उभर कर सामने आई जिस पर सांसद राठौड़ ने तुरन्त अधिकारीयों से वार्ता कर समाधान सुझाए। भाटोली में आये दिन बी एस एन एल की सेवाएं बाधित होने की समस्या सामने आने पर राठौड़ ने बी एस एन एल के जी एम से बात कर समस्या से अवगत कराया जिस पर जल्दी ही सुधार कर राहत देने की बात कही। राज्यवास में किसानो ने नील गाय की समस्या से निपटने के लिए मेड्बन्दी की योजना को बाड़बंदी योजना में परवर्तित करने की मांग रखी। अधिकांश पंचायतो में पीने के पानी की और किसानो को रात्रि में दी जा रही बिजली की समस्या उभर कर आई। किसानो ने मांग रखी कि रात्रि को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दी जा रही बिजली का समय दिन में किया जाय जिस पर राठौड़ ने कहा की वे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ऊर्जा मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालेंगे। दोपहर बाद सांसद ने मोही, पीपली आचार्यन, वणाई और महासतियों की मादड़ी में जनसुनवाई कर समस्याओं के तुरंत निदान की कार्यवाही की। जनसुनवाई के दौरान प्रधान रीना कुमावत,भाजपा जिलामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश आचार्य, जिला परिषद सदस्य नन्दलाल सिंघवी पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी, अशोक रांका, टी ए सी सदस्य राजकुमार अग्रवाल, विकास अधिकारी इनाणीया सहित कई कार्यकर्त्ता साथ थे।

error: Content is protected !!