राज्य के बजट में क्या क्या हुआ

Rajasthan-budget-2016-17सीएम राजे ने राज्य बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं की। सरकार का राजस्व बढ़ाने की उम्मीद से सीएम ने कुछ मदों में कर प्रस्तावों के ज़रिये कर लगाए हैं। वहीँ कुछ ऐसे भी मद हैं जिनमे सरकार ने आमजन को राहत देने का काम किया है।
दरअसल, सभी की नज़रें इसी बात पर टिकी हुई थीं कि केंद्र सरकार के आम बजट के बाद राज्य सरकार उन्हें कितनी राहत देती है।

ये वस्तुएं की गई सस्ती
सौलर टॉर्च
शुगर केन
सत्तु
कपूर
गंगाजल
हैंडपंप
कारागृह में निर्मित उत्पाद
मेमोरी कॉर्ड,
हेल्थ एंड फिटनेस उत्पाद
यॉर्न पर कर में रियायत, टेक्सटाइल सेक्टर को राहत
माचिस
टाईल्स
कपूर
लेदर-शू
आचार
प्लास्टिक सामान
पैन ड्राइव
सभी प्रकार के वाहन
कम्प्यूटर से जुड़े सामान
इलेकेट्रोनिक सामान
सोलर लैंंप
बड़े उद्योगों को कर्ज लेने पर कर में राहत
स्टांप ड्यूटी में रियायत
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण पर 2 लाख रुपए तक कर्ज के दस्तावेजों में कर राहत
10 लाख के एजुकेशन लोन पर स्टांप ड्यूटी समाप्त
संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में छूट
वरिष्ठ नागरिकों को स्टांप ड्यूटी में छूट
छात्रों को मिलने वाली स्कूटी पर कर छूट
नए उद्योग लगाने वालो को विशेष छूट
किसानों के ट्रैक्टर -ट्रॉली सस्ते

ये हुई महंगी
भू-रूपांतरण के लिए कर 50 से बढ़ाकर हुआ 100 फ़ीसदी
गारमेंट
सभी प्रकार की सिगरेट
सेमी स्टिच गार्मेंट
होटल में ठहरना महंगा
पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स बढ़ा

error: Content is protected !!