सकारात्मक सोच के साथ समाज में जागरूक रहे राजपूत युवा

बाड़मेर 19 मार्च 2016
20160319_133044बाड़मेर – राजपूत युवा संगठन की आम सभा आज इन्द्रा कॉलोनी स्थित राजपूत सभा भवन में संगठन के जिलाध्यक्ष बांकसिंह महाबार की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
जिलाध्यक्ष बांकसिंह महाबार ने संगठन के पिछले आठ वर्षो से किए गए कार्यो से अवगत करवाकर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की। संगठन के महामन्त्री तनवीरसिंह फोगेरा ने कार्यकरणी का विस्तार करते हुए जिला महासचिव पद पर सुमेरसिंह मारुड़ी, देरावरसिंह कानोड़ भाखरसिंह सुवाला, व हाकमसिंह महाबार को मनोनीत किया तथा नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओ ने समाज में जागरूक रहने का उदबोधन देते हुए हर समय समाज के साथ रहने को कहा और फोगेरा ने बताया कि 21 मार्च को 2 बजे बहादुर बहन मन्जू उण्डखा को राणी लक्षमीबाई बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित करके जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के ज्ञापन भेजकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की मांग की जायेगी तथा उपाध्यक्ष युवराजसिंह आटी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि के युवा अडिग लक्षय के साथ आगे बढे मुश्किल के समय हताश नही होकर कठिन परिश्रम करे सफलता मिलेगी ।
शिवाना तहसील अध्यक्ष नरपतसिंह भायल ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश है राजपूत समाज नशे के सम्पर्क में अधिक आ रहा है इस नशे रूपी क्षत्रु से समाज दुरिया बनाए । गिड़ा तहसील अध्यक्ष भवानीसिंह कानोड़ ने 26 मार्च गिड़ा में होने वाले राजपूत स्नेह मिलन व छात्रावास शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया व धोरीमना तहसील अध्यक्ष रणजीतसिंह बुअल, सिणधरी तहसील अध्यक्ष महेन्द्रसिंह भुंका,सचिव दलपतसिंह सणाऊ, धोरिमन्ना उपाध्यक्ष भाखरसिंह राणासर,तहसील सहप्रमुख रावलसिंह जाजवा, आदि ने सम्बोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे तथा इस अवसर पर मंगलसिंह धोरीमन्ना, ज्ञानसिंह छायण, सवाईसिंह सणाऊ, रेवन्तसिंह धोरीमन्ना, जोगेंद्रसिंह रेडाणा, अनोपसिंह निम्बला, डलसिंह महाबार, गिरधरसिंह मगरा, पीरसिंह बालासर समेत कई युवा मौजूद थे । तथा बाड़मेर तहसील अध्यक्ष बाबूसिंह उण्डखा ने अंत में सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बांकसिंह महाबार
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!