चैसठ जोगणी देवी रे मंदिर में रम जा मारे आगंणीये रम जा

भव्य माता की चैकी में सिंधी समाज का जन सैलाब झूम उठा
maa durgaबाड़मेर 06 अप्रैल
स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य ंिसंधि पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधि समाज में भव्य माता की चैकी का आयेाजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खूबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल का 1066 वां जन्मोत्सव पर भव्य माता की चैकी का आयोजन राजू माली एण्ड पार्टी द्वारा चैसठ जोगणी देवी रे मंेदिरये रम जा मारे आंगणीये रम जा मां तू कितनी अच्छी है कितनी प्यारी है हे मां ऐसी कई सानदार प्रस्तुतीया दी जिसमें सिंधी समाज की महिलाएं का जन सेलाब झूठ उठा। इस अवसर पर झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा मां के दरबार में मां तूझे हल्वा चढाउॅंगी ऐसे कई भजनों की प्रस्तुतीया दी गई। इस अवसर पर मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी ने आरटीओ इस्पेटर द्वारका दास मेघानी का बहुमान किया। आरती का लाभ मेघानी परिवार ने लिया। मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने जानकारी कि 7 अप्रैल को प्रातः 7 बजे महाआरती का आयोजन होगा। प्रातः 10 बजे झूलेलाल मंदिर से विषाल कलष यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा अंहिसा चैराहा, स्टेषन रोड़, मलिनाथ मार्केट गांधी चैक सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, आराधन भवन, लक्ष्मी सिनेमा होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। दोपहर एक बजे आम लंगर का आयोजन होगा। सायं 5 बजे प्रतिभावन समाजसेवी भामाषाह, राज्य कर्मचारी का सम्मान समारोह होगा। मेरिट में प्रथम आने वाले को गोल्ड मेडल, द्वितीय को सिल्वर मेडल से नवाजा जायेगा। रात्रि 8 बजे सिंधी समाज का आम भंडारा व स्टाल (आकाऐ चुलधाम) सामुहिक भोज का आयोजन होगा। रात्रि साढे आठ बजे रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें दिपक एण्ड पार्टी जोधपुर व पाली के कलाकारों द्वारा मां अम्बे के नव रूप भगवान शंकर का तांडव, बुजुर्गो की सिंधी नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव व शानदार आतीषबाजी होगी। मंदिर सेवाधारी कुणाल केवलानी ने सिंधी समाज से अपील की कि कल सिंधी समाज के घर के अंदर चूल्हा न जलाये, मंदिर मे ंआकर भगवाल झूलेलाल का लंगर प्रसाद ग्रहण करें।

भगवानदास आसवानी
मंदिर प्रवक्ता
मो. 9414269185

error: Content is protected !!