रविवार को प्याऊ और परिंदे लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स

badmer newsबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर सार्वजनिक प्याऊ स्थापना की जायेगी साथ ही शहर के विभिन स्थानों पर परिंदे लगाए जाएंगे ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित ने बताया की ग्रुप अपने मिशन के तहत शहर भर में मूक लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए 21 सौ परिंदे लगा रहा हैं ,वहीं शहर के चार मुख्य स्थानों पर प्रथम चरण में प्याऊ स्थापित कर रहे हैं ,ग्रुप द्वारा दो स्थानों पर प्याऊ का संचालन शुरू कर दिया हैं ,रविवार को तीसरे स्थान रेलवे स्टेशन के बाहर प्याऊ की स्थापना की जायेगी ,उन्होंने बताया की एक और प्याऊ ग्रामीण बस स्टेण्ड के पास लगाई जाएगी ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स जोगियो की दड़ी स्कूल के बच्चों को चरण पादुकाएं पहनाएगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक बने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगियो की दड़ी विद्यालय के नंगे पाँव आ रहे विद्यार्थियों को चरण पादुकाएं पहनाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया की ग्रुप सदस्य बाबू भाई शेख और रमेश सिंह इंदा द्वारा जोगियो की दाडी विद्यालय के मुख्य अध्यापक से विद्यालय जाकर संपर्क कर नंगे पाँव आने वाले विद्यार्थियों की सूचि ले ली गयी हैं ,उन्होंने बताया की नंगे पाँव आ रहे समस्त विद्यार्थियों को भामाशाह एडवोकेट ग्रुप सदस्य अमित बोहरा की और से चरण पादुकाएं वितरित की जायेगी ,बैठक में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,दिलीप सिंह गोगादेव ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा सेवाराम खत्री जयंत जोशी ,दर्जन सिंह गुडिसर ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,

error: Content is protected !!