महाप्रभु वल्ल्भाचार्य 539 वाँ प्राकट्योत्सव 3 मई को

श्री नाथ जी मंदिर से निकलेगी भव्य भव्य शोभायात्रा
दिन भर विशेष मनोरथ के होंगे दर्शन

पुष्टिमार्गीय प्रवर्तक श्री महाप्रभु वल्ल्भाचार्य जी का 539 वाँ प्राकट्योत्सव 3 मई को धूमधाम से महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा ,स्थानीय श्रीनाथजी मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरों में विविध कार्यक्रम होंगे इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

vallabhacharyaअंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के जिलाध्यक्ष जयंतीलाल पारीख ने बताया की महोत्स्व को धूमधाम से मानाने की तेयारिया अंतिम चरण में हे , इस अवसर पर स्थानीय श्रीनाथ जी मंदिर को भव्य विद्युत सज्जा से लकदक सजाया जा रहा हे , गोस्वामी १०८ श्री तिलकायत राकेश जी महाराज और जिजिबा गोस्वामी कनकप्रभा बेटीजी के आज्ञा स्वरूप श्रीनाथ जी मंदिर में दिन भर मनोरथ के दर्शन होंगे

परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश बी मेहता ने बताया कि प्राकट्योत्सव के अवसर पर स्थानीय श्रीनाथ जी मंदिर से सायं साढ़े पांच बजे भव्य शोभायात्रा निकली जायेगी , जो जड़ियों की ऑल बड़ा बाजार , सिंधी बाजार , सब्जी मार्किट , खेरदीवाड़ा होकर पुनः मंदिर पहुंचेगी , शोभायात्रा में वल्ल्भाचार्य जी और श्रीनाथ जी की बग्गी के आलावा घोड़े , बेंड रहेंगे तथा वैष्णव महिलाए केशरिया वस्त्र में मंगल कलश के साथ चलेगी वहीँ वैष्णव जन स्वेत वस्त्र और केशरिया उपरना धारण कर कीर्तन गाते चलेंगे ,

अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के मिडिया प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक टीम गठित की गयी हे जिसमे भुवनेश भाई शाह , मथुरा दास पारीख , हेमंत चौहान , प्रभुलाल साहू , कृष्णदास पारीख , रमेश गोठी , नवनीत लाल पारीख ,कलश चन्द्र व्यास , , आशा पारीख , अशोक पाहुजा , सुनील पारीख , मंगला बहन , गिरिराज औदीच्य , मंगलबेन राजपूत ,और श्रीमती आशा पारीख विभिन्न जिमेदारी दी गयी हे

जयन्ति लाल पारीख
जिलाध्यक्ष उदयपुर

error: Content is protected !!