षराब माफियाओं के विरूद्ध कारवाई की मांग

baran samacharबारां, 10 मई। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेष मीणा ने जिले में निर्धारित दर अधिक दाम पर धडल्ले से बिक रही षराब पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुष लगाने की मांग जिला आबकारी अधिकारी से की है। मीणा ने मंगलवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि जिला आबकारी द्वारा षराब माफियाओं से मोटी बंदी लेकर व पुलिस से मिलीभगत कर यह अवैध कारोबार किया जा रहा है। यह अवैध कारोबार गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में चल रहा है। साथ ही जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मीणा ने बताया कि किषनगंज, षाहाबाद, बारां, छबड़ा, छीपाबड़ौद व अंता सहित संपूर्ण जिले में निर्धारित दर से षराब बेची जा रही है। कई जगह सह भी देखने को मिल रहा है कि एक दुकान के लाइसेंस से अन्य स्थानों पर कई दुकानें चलाई जा रही है। जहां यह षराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है। ऐसी दुकानों पर 24 घंटे षराब उपलब्ध बेची जा रही है। गांवों में गलियों तक इनके ऐजेंट षराब पहुंचा रहे हैं। षराब के इस अवैध कारोबार से गांवों में आए दिन लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। जिससे वहां की षांतिभंग हो रही है। मीणा ने चेतावनी दी है कि सात दिन में जिला आबकारी अधिकारी ने इस अवैध कारोबार व निर्धारित दर से अधिक दामों में षराब बेचने पर प्रभावी अंकुष नहीं लगाया तो किसान कांग्रेस सभी अग्रिम संगठनों को सहयोग लेकर आंदोलन करेगी।

फ़िरोज़ खान
बारां

error: Content is protected !!