किशनगंज पंचायत समिति पुराने मेठ बेरोजगार

baran samacharबारां । किशनगंज पंचायत समिति पुराने मेठ बेरोजगार हो गए है । इस कारण इनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है । जानकारी के अनुसार पंचायत समिति में 32 मेठ लगे हुए थे । जिसमे 4 महिला व् 28 पुरुष थे । अभी हाल ही में जिन मेटो का चयन किया गया है उनमे मात्र 5 पुरुष है । और सभी महिलाओ को मेट बना दिया गया । इस कारण जो पुराने मेट है । उनको हटा दिया । इसको लेकर पुराने मेटो में रोष व्याप्त है । कार्यलय जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा बारां ने मेट पैनल हेतु एक विज्ञप्ति जारी की थी जिसमे महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वर्ष 2016- 17 हेतु जिला बारां की समस्त पंचायत समितियों में मेटो के पैनल हेतु योग्य अभ्यार्तियो से आवेदन मांगे गए थे । जिसमें पुर्व में चयनित एवं प्रशिक्षत मेटो को भी पुनः आगामी वर्ष के लिए आवेदन करना अनिवार्य किया गया था । मेट चयन में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चयनित परिवारो के सदस्य विधवा, परित्यक्ता अथवा एकल महिला, विकलांग, अनुसूचित जाती, जनजाति के सदस्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य , सामान्य वर्ग के सदस्य उसी ग्राम के व्यक्ति तथा पुर्व में नियोजित एव प्रशिक्षित मेट को लेना था । वहीँ इसमें 50 प्रतिशत महिलाओ का चयन करना था । मगर इन्होंने सभी जगह महिला मेट का चयन कर लिया । इस सम्बंध में सहायक नरेगा कार्यक्रम अधिकारी भरत गौतम ने बताया की उच्च अधिकारियो के निर्देसनुसार व् राज्य सरकार के नियमानुसार चयन किया गया है । और जो आपतियां मांगी गयी थी । नियमानुसार सशोधन किया गया है ।

FIROZ KHAN

error: Content is protected !!