प्रताप मातृभूमि और मानवता के पुजारी थे- सांसद राठौड़

सांसद कक्ष में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बैठक
सांसद राठौड़ का 7 जून को प्रताप जयंती पर सेमा पहुँचने का आह्वान

IMG-20160604-WA0000राजसमन्द। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप देश प्रेम और राष्ट्र चेतना को जाग्रत करने वाला सबसे सशक्त माध्यम हे। इतिहास में ऐसे बिरले किरदार ही ऐसे मिलेंगे जिन्होंने अपने जीवन के आरम्भ से लेकर अंतिम पड़ाव तक राष्ट्र चेतना और मात्र भूमि के समर्पण हेतु अलख जगाने का ही कार्य किया। प्रातः 9.30बजे कलेक्ट्री स्थित सांसद कक्ष में आयोजित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं कि बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के अवसर पर हमे हरेक वर्ग और जाति के लोगों को सेमा स्टेडियम पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि प्रताप किसी विशेष वर्ग या जाति के नही वरन मातृभूमि और मानवता के पुजारी थे और उन्ही के दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ की उपस्थिति में भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक कर 7 जून सायं 5 बजे सेमा स्टेडियम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकमुखी होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, गोपाल कृष्ण पालीवाल, पार्षद भेरूलाल कच्छारा, टी ए सी सदस्य राजकुमार अग्रवाल, पूर्व युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, पूर्व प्रधान सुरेश जोशी, धीरज पुरोहित, देवेन्द्र कुमावत, जगदीश कुमावत, गिरिराज काबरा, भेरूलाल नंदवाना, प्रदीप खत्री, देवीलाल प्रजापत, जगदीश प्रजापत आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!