नाथद्वारा में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच का केम्प कार्यालय खोलने की मांग

demandनाथद्वारा। राजसमन्द जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सबसे बडे कस्बे नाथद्वारा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच का कैंप कार्यालय स्थापित करने की मांग उठी है। विधायक प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने बताया कि नाथद्वारा में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय , उपखंड कार्यालय सहित जिले की सबसे बडी पंचायत समिति व दो तहसील मुख्यालय, एक नायाब तहसील स्थापित है। प्रमुख धार्मिक पर्यटन नगरी होने के साथ-साथ नाथद्वारा व्यापार का प्रमुख केन्द्र भी है। नगर व आस-पास की आम जनता के लिए उपभोक्ता विवाद के मामलों में न्याय प्राप्ति के लिए राजसमंद आना-जाना काफी व्यय व श्रम साध्य कार्य है। इसके लिए स्थानीय विधायक कल्याणसिंह चौहान ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को पत्र लिख कर नाथद्वारा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच का कैंप कार्यालय स्थापित करने की मांग की है।
नगरवासियों व आस-पास की ग्रामीण जनता की सुविधार्थ नाथद्वारा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच का कैंप कार्यालय स्थापित होने से आम जनता को काफी सहुलियत हो जावेगी।

error: Content is protected !!