फायनेंस कंपनी ने उड़ाई न्यायालय के आदेष की धज्जियांः खुराना

मामले की जानकारी देते मंच के पदाधिकारी।
मामले की जानकारी देते मंच के पदाधिकारी।
फ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थान )। 8 जून।
हिंदू जागरण मंच के राश्ट्रीय अध्यक्ष महेष खुराना ने वाहन फायनेंस करने वाली एक कंपनी सरेआम अदालत के फैसले की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को चारमूर्ति चैराहा स्थित एक रेस्त्रां में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि बारां तहसील के बड़ा गांव निवासी चंद्रमोहन पुत्र भंवरलाल ब्राह्मण ने टाटा मैजिक वाहन रजि. नं. आरजे 28 टीए 0999 खरीदा था। जिसे चोला मंडलम नामक कंपनी से फाईनेंस ने किया था। वह इसकी किष्तें नियमित रूप से देता आ रहा था। लेकिन 23 जून को चोलामंडलम कंपनी के 10-15 व्यक्ति प्रार्थी के घर पर आए और जबरन वाहन को ले गए। वाहन में रखे 30,000 रूपऐ भी अपने साथ ले गए। खुराना ने कहा कि इसके बाद पीड़ित चंद्रमोहन ने पुलिस में रिपोर्ट दी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर न्यायालय का दरवाजा खट-खटाना पड़ा। इसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेष बारां सदर थाने को दे दिया गया। जिस पर पुलिस ने धारा 452, 395, 323, 342, 384, 504, 120 बी में 07 अगस्त 2015 को मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन कंपनी ने अपनी पहुंच व ताकत के बल पर थाने में एफआर लगा दी। जिसे खुलवाने की न्यायालाय में अपील चल रही है। खुराना ने बताया कि अदालत ने आरोपी कंपनी को स्टे में मामला लंबित रहने तक प्रार्थी की सहमति के बिना गाडी बेचने व खुर्दबुर्द करने पर भी रोक लगाई हुई है। लेकिन कंपनी ने अदालत की परवाह ना करते हुए गाडी बेच दी। अब प्रार्थी की ओर से इस मामले में एसपी को परिवाद सौंपा गया है। खुराना ने बताया अब देखना यह है कि पुलिस कब आरोपी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाती है। वार्ता में मंच के पीड़ित चंद्रमोहन समेत एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धनराज परेलिया, डाॅ. प्रमोद कुमार, मथुरालाल ऐरवाल, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अष्फाक रमजानी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!