प्रदेष के सभी सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण संरचना निर्माण करने के निर्देष

kiranजयपुर, 13 जून। जलदाय एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने प्रदेष के समस्त अतिरिक्त मुुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण संरचना निर्माण किए जाने के निर्देष दिए हैं।
श्रीमती माहेष्वरी ने कहा कि अनियमित एवं गहन भूजल दोहन के कारण राज्य के भूजल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। भूजल अतिदोहन के कारण संवेदनषील एवं अतिदोहित श्रेणी की पंचायत समितियों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भूजल विभाग के आंकड़ों के अनुसार 295 पंचायत समितियों मंे सें 204 पंचायत समितियां डार्क श्रेणी में आ चुकी हैं।
जलदाय मंत्री ने कहा कि भूजल स्त्रोतों में सुधार लाने के लिए समस्त सरकारी, निजी एवं औद्योगिक भवनों में रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के द्वारा वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण किया जाना आवष्यक है। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में सुधार एवं भूजल पुनर्भरण के लिए रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एक बहुत ही सहज एवं प्रभावी तकनीक है। इस संरचना द्वारा वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण से भूजल स्तर में काफी सुधार पाया गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर के राजभवन में रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाए जाने के बाद वर्ष 2010 से 2014 तक 4 से 5 मीटर भूजल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
श्रीमती माहेष्वरी ने कहा कि इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा होनंे की संभवाना को देखते हुए मानसून पूर्व समस्त सरकारी भवनों में संबंधित विभाग द्वारा स्वंय के स्तर पर रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाई जानी चाहिए। विभागों द्वारा उनके परिसर मंे पूर्व में बनी हुई संरचनाआंेे की मानूसन पूर्व सफाई करवाई जानी चाहिए, जिससे संरचना सही एवं प्रभावी तरीके से कार्य कर सके।
उन्होंने कहा कि नगरीय विकास विभाग द्वारा पूर्व में आदेष किया जा चुका है, जिसके अनुसार 300 वर्ग मीटर या इससे अधिक क्षेत्रफल के प्लॉट में रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाई जानी आवष्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थित औद्योगिक इकाइयों द्वारा भी व्यापक रूप से भूजल का दोहन कर उपयोग किया जा रहा है। अतः औद्योगिक इकाइयों द्वारा भी उनके उद्योग परिसर में रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाई जानी चाहिए।
जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य के भूजल विभाग की भूजल कृत्रिम पुनर्भरण एवं रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक में विषेषता है। अतः भूजल विभाग समस्त सरकारी विभागों को एवं सरकारी विभाग और निकायांे को एवं अन्य सभी को उनकी मांग पर रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाए जाने के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाएगा।

error: Content is protected !!