उत्कृष्ट कार्य के लिए 39 प्रतिभाओं व संस्थाओं को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह में बेहतर कार्य करने वाली 39 प्रतिभाओं व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बमोरीकलां चिकित्सा अधिकारी डॉ. शकील अहमद, सहायक कर्मचारी गिरिराज, कृषि उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा, जिला परिषद वाहन चालक रामेश्वर, भू अभिलेख निरीक्षण माधोलाल बैरवा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका नीलम कपूर, आशुलिपिक धर्मेन्द्र कुमार गोयल, पटवारी विवेक जैन, पीजीटी गणित अब्दुल अजीज, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र प्रसाद मीणा, प्रधानाचार्य खेमराज दुबे व रामचरण मेहर, सफाई कर्मचारी राजेश बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा सोन, पंचायत सचिव धनराज राठौर, सीएफसीएल प्रबंधक, सूचना सहायक दुर्गेश अवस्थी, पशु चिकित्सा अधिकारी गणेश चंपतराव घोडे, आशा सहयोगिनी पूनम भार्गव, जिला कलक्टर के निजी सहायक महावीर नागर, उपखंड अधिकारी कानाराम आई.ए.एस., छात्रा सलोनी शर्मा, नुपूर शर्मा, छात्र उपेन्द्र कुमार मीणा, छात्रा सैजल नंदवाना, अंजली शर्मा, डिम्पल मित्तल, गगनदीप कौर, एथलीट गीता कुमारी, अरशद खान, सुधांशु शर्मा, भामाशाह नवीन कुमार गर्ग, चित्रकार बलराम सोनी, गाइडर आराधना सिंह, रोवर मोनू कुमार पंकज, विवेक शर्मा, सोहन सिंह, ओपेरा सिटी हॉस्पिटल तथा नेहरू युवा मंडल सचिव भरत लाल सैनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

कृषि मंत्री सैनी करेंगे ध्वजारोहण
बारां, 14 अगस्त। जिला मुुख्यालय पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री प्रभूलाल सैनी ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में तिरंगे को सलामी व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रारंभ होगा। जहां मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री सैनी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करंेगे। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। प्रातः 9.30 बजे सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, 10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्रों का वितरण, साढे 10 बजे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा 11.15 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।

जिला कलक्टर निवास पर प्रातः 8 बजे तथा मिनी सचिवालय में प्रातः 8.30 बजे जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ध्वजारोहण करेंगे। दूसरी ओर दोपहर दो बजे खेल संकुल में खेलकूद कार्यक्रम तथा दोपहर तीन बजे स्काउट गाइड संगम होगा।

error: Content is protected !!