जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है

सिन्ध मिलकर अखण्ड भारत बनेगा
सिन्ध स्मृति दिवस पर राज्यभर में 42 शहरों में 45 विचार गोष्ठियां व देश भक्ति आधारित कार्यक्रम
निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

aaजयपुर – सिन्ध के बिना हिन्द की कल्पना अधूरी है, सिन्धु नदी के किनारे वेदों की रचना हुई, सनातन धर्म के संस्कार व व्यापार का बडा केन्द्र कराची सिन्ध रहा, ऐसी महान सिन्धु सभ्यता संस्कृति मुअन जो दडो व हडप्पा की जानकारी युवाओं को देनी है तभी भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सिन्ध स्मृति दिवस का आयोजन सार्थक होगा। उक्त विचार वक्ताओं ने गोष्ठियों में मार्गदर्शन देते हुये कहे। सिन्ध के मानचित्र के साथ भारत माता पूजन, देश भक्ति आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि सभा की ओर से 1979 में गठन से ही पूरे देश में सिन्ध स्मृति दिवस के आयोजन किये जाते हैं। सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की चर्चा व बुजुर्गोें का सम्मान करने से हमें प्रेरणा मिलती है। विभाजन की त्रासदी के समय कैसे कैसे कष्ट सहे होगें और सब कुछ छोडकर हम अपने वतन में बिखर गये। सिन्ध मिलकर अखण्ड भारत बनेगा यह जज्बा युवा पीढी में भी बरकरार रखना है।
प्रदेश अध्यक्ष लेखराज माधू ने बताया कि संगोष्ठियां अजमेर महानगर में चार स्थान व तीन विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता, जयपुर महानगर, नसीराबाद, नोहरएब्यावर, केकडी, बिजयनगर, किशनगढ, मेडता, भीलवाडा, गुलाबपुरा, चित्तौडगढ, बेगू, उदयपुर, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर, झालावाड, झालरापाटन, कोटा,बून्दी, टौंक,निवाई,पदमपुरएखैरथल, सीकर, श्रीडूंगरपुर, बीकानेर, हनुमानगढ, नोहर, सूरतगढ,करणपुर, श्रीगंगानगर, पाली, सोजत सिटी, मारवाड जंक्शन, सिरोही, बालोतराएबाडमेर, जोधपुर, जैसलमेरएशिवगंजए सुमेरपुर एवं जवाई बांध मे ंआयोजित की गई। सभी कार्यक्रमों में पंचायत, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुयेें।
विद्यार्थियों को सिन्ध के गौरवमयी इतिहास पर निबन्ध प्रतियोगिता के
विजेताओं का हुआ सम्मान

प्रदेश प्रचार मंत्री सतरामदास मंघनाणी ने बताया कि अजमेर के सन्त कवंरराम स्कूल, हरिसुन्दर बालिका विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को 15 अगस्त को विद्यालयों में आयोजित समारोहों में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संगठन मंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि राज्यभर में सक्रिय सदस्य अभियान 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है, जिसमें ईकाईयों द्वारा स्थानीय स्तर पर सदस्यता करके कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। सदस्यता पारिवारिक की जायेगी जिसमें युवा व महिला प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जायेगा।

(सतराम दास मंघनाणी)
प्रदेश प्रचार मंत्री,
मो.09462981061

error: Content is protected !!