सेना के हेलीकोपटर से रेस्क्यू टीम ने निकाला टापूओ पर फँसे लोगों को

IMG-20160820-WA0218IMG-20160820-WA0163( फ़िरोज़ खान )बारां 20 अगस्त ।अटरू उप्खन्ड मुख्यालय की अंधेरी नदी पर फँसे 4 लोगो को सेना के हेलीकोप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया
अपने खेत की रखवाली पर गये थे । किसनलाल.छितरलाल .रघुनाथ व सहरिया महिला प्रेम को हेलिकोप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाल कर अडानी के हेलीपेड पर पहुंचाया हे ।उधर सोनी गाँव के दंपति को भी निकाला गया हे । कवाई मे कई बस्तिया जल्मग्न हे । वही अटरु के किसनपुरा बाँध की परिधी मे रतनपुरा.किसनपुरा मे बाड़ जिसे हालात हे , अटरु स्थित पार्वती नदी पर उफान के चलते पूर्व सरपंच सुशमा मिश्रा के फ़ार्म हाउस के चारों और पार्वती का पानी फ़ेल रहा हे। उधर किसनपुरा मे भी पार्वती व अंधेरी का पानी घुसने से गाँव पूर्णतया टापू बना हुआ हे ।
मोके की नजाकत को देखते हुए कलकटर एसपी सिंह व एसपी डी डी सिंह अडानी पावर प्लांट मे ठहरे हुए हे ।विधायक रामपाल मेघवाल महामंत्री कुलदीप त्यागी.पवन गालव ने भी बाड़ के हालातों का जायजा लिया ।

error: Content is protected !!