राज्य व राष्ट्र स्तर के लिए सीखे जुडो के गुर

IMG-20160820-WA0022बाड़मेर 20.08.2016
61 वीं राज्य स्तरीय छात्र/छात्रा 17 व 19 वर्ष जुडो प्रतियोगिता से पूर्व विजेता खिलाड़ियों का प्रषिक्षण (कोचिंग) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारों का तला में सम्पन्न हुई। जुडो के दक्ष प्रषिक्षक खेमाराम चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता से पूर्व में होने वाले इस प्रषिक्षण में 15 अगस्त से 19 अगस्त तक खिलाड़ियों को राष्ट्र व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया। इस दौरान भगराज मायला, रमेष चौधरी, माधव सियोल ने खिलाड़ियों को खेल से संबंधित बचाव, तकनीक, पकड़, पॉजिषन सहित खेल के तमाम गुर सिखाए। साथ ही राज्य व राष्ट्र स्तर पर खिलाड़ियों द्वारा की जा रही गलतीयों और प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से किस तरह बचाव करना चाहिए पर भी खिलाड़ियों को अच्छी तरह से तैयार किया गया है। गत वर्ष भी बाड़मेर राज्य स्तर पर 24 पदक जीतकर चैम्पियन रहा था। जिसमें 9 गोल्ड मेडल थे। जिन्होनें राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। 16 लड़कियों व 16 लड़कों का दल आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना – राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कोटा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर में 21 से 26 अगस्त तक आयोजित होगी जिसमें ये खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। खिलाड़ियों के इस दल में 10 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के है। ये जायेगें राज्य स्तर पर अनिता, मीना, ज्योति, अचली, टूगी, भंवरी, मीरों, लीला, पुरों चौधरी, शांति चौधरी, मांगी, सुमन, नेनू, पुष्पलता, कुंभाराम, मुकेष कुमार, लक्ष्मण गोदारा, दिनेष कुमार, धनसिह, मानवेन्द्रसिंह, श्रवण कुमार, प्रेमसिंह, लक्ष्मणसिंह सहित 32 इवेंन्ट में 32 खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह जानकारी पूर्व जुडो खिलाडी तेजाराम हुड्डा ने दी।
खेमाराम चौधरी
जुडो प्रषिक्षक
मो. 9680318131

error: Content is protected !!