एनएसयूआई का चुनाव प्रचार जारी

baran samachar(फ़िरोज़ खान )बारां 21 अगस्त । एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी ने बताया कि पुरे बारां जिले में एनएसयूआई के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार युद्धस्तर पर चल रहा है।

बारां पीजी महाविद्यालय के अध्यक्ष पद प्रत्याशी महेन्द्र मीणा, उपाध्यक्ष मनीष राठौर, महासचिप रितु नागर, सचिव विष्णु गुर्जर के प्रचार में अलग-अलग टोलियां जुट गई है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बताया कि महेन्द्र मीणा ने किशनगंज तहसील के किशनगंज, नाहरगढ़, रामगढ़, रेलावन, छीनोद, भंवरगढ़ सहित तहसील किशनगंज के कई गांवों में चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। ग्रामीण छात्र संगठन के अध्यक्ष सोनू मीणा ने बताया कि दूसरी टोली के रूप में उपाध्यक्ष मनीष राठौर व सचिव विष्णु गुर्जर बारां शहर के अम्बेड़र सर्किल, शिवाजी काॅलोनी, बाबजी नगर, नाकोड़ा काॅलोनी सहित बारां शहर की अन्य काॅलोनियों में जाकर पुर एनएसयूआई पैनल के लिए वोटों की। चुनाव प्रचार के दौरान संदीप मीणा, प्रमोद नागर, दीपक नागर, राजकुमार नागर, अजय नागर, भरत मीणा सहित एनएसयूआई के कई कार्यकर्Ÿाा साथ रहे।

उधर राजकीय महाविद्यालय की अध्यक्ष पद प्रत्याशी अदिति शर्मा, उपाध्यक्ष अक्षिता पटवा, महासचिव रितु नागर, सचिव दिव्या नागर ने बोहत, बड़ा, कोयला, भड़सूई, मांगरोल, सिसवाली आदि गांवों में जाकर पुरे एनएसयूआई पैनल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान रितु जैन, प्रियंका यादव, दुर्गेश गुर्जर, पिंकी हाड़ा, राधिका राठौर, वैशाली, आकांक्षा, प्रज्ञा, तरूणा, सीमा शर्मा, अंकिता मीणा सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्Ÿाा साथ रही। वहीं जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी ने भारतीय छात्र सेना द्वारा एनएसयूआई को समर्थन व सहयोग देने पर एसएफआई का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!