पीएम के खिलाफ 300 थानों में प्रार्थना पत्र

कोयला घोटाला मामले में राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रदेश के तीन सौ पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि मनमोहन सरकार ने फर्जी तरीके से बनी कम्पनियों को विवेकाधीन कोटे से 142 कोयला ब्लाकों का आवंटन किया गया। जिस समय आवंटन हुआ उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था, इसलिए वे अपराधी है।

प्राथमिकी में कहा गया कि लोकसेवक रहते हुए यह कृत्य भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत आता है। इसलिए इन धाराओं में प्रधानमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया कि जयपुर में अशोक नगर एवं माणक चौक पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, शेष पुलिस थानों में भी युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है।

error: Content is protected !!